मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: Software से तैयार होगी फर्द, किसानों को नहीं लगाने पड़ेंगे पटवार घरो के चक्कर

On: December 21, 2022 5:06 PM
Follow Us:

हरियाणा: हरियाणा वासियो के बडी खुशी की खबर है। तेजी से हो डिजिटाईजलेशन के चलते हरियाणा भी किसी से पीछे नहीं है। फर्द बनाने को लेकर हो रही गडबडी को रोकने तथा समय पर कार्य करने के लिए हरियाणा सरकार ने बडा बदलाव किया है।Haryana News: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के गांव में बनेगी आयल मिल, 500 लोगो को मिलेगा रोजगार

उपमुख्यमंत्री सिरसा के ऐलनाबाद के गांव मिठी सुरेरां पूर्व मंत्री भागीराम द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ये जानकारी दी।

Software खरीदा: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा में जमीन की फर्द तैयार करने के लिए नया Software लिया गया है और इसके जरिये किसानों को अपनी जमीन की फर्द लेने के लिए पटवारखानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
Haryana News: बडी खबर: मसानी बैराज में छोडे जा रहे पानी के सैंपल फैल
उन्होंने कहा कि इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जो फर्द यानी जमाबंदी निकाली जाएगी, उस पर क्यू आर कोड (QR Code) अंकित होगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि QR Code अंकित होने के कारण ही इस फर्द को वेरीफाइड डॉक्यूमेंट (Verified Document) माना जाएगा।

यह भी पढ़ें  Rewari News: कोसली में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, विधायक अनिल यादव ने किया सम्माानित

हरियाणा सरकार ने यह सॉफ्टवेयर केंद्र सरकार से खरीदा है और इस सॉफ्टवेयर से जो जमाबंदी निकाली जाएगी, उससे किसान Loan भी ले पाएंगे और पटवारी से Signature करवाने की भी कोई आवश्यकता नहीं होगी।

उपमुख्यमंत्री ने इसके अलावा यह ऐलान भी किया है कि अब BPL कार्ड बनवाने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे बल्कि आने वाली एक जनवरी से एक लाख 80 हजार रूपए वार्षिक से कम Income वाले परिवारों की Verify आय के आधार पर BPL कार्ड अपने आप ही बन जाएंगे।CTET Exam Date 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की डेटसीट जारी, यहां जानिए Date व सेंटर

यह भी पढ़ें  Haryana : हाईकोर्ट की पटकार के बाद 7 साल बाद हरियाणा रोडवेज में 42 ड्राइवरों को मिली नियुक्ति

ठेकेदारी प्रथा पर अंकुश
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले DC रेट की नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा चलती थी , जिससे कर्मचारी अकसर ठेकेदार को लेकर शिकायत करते रहते थे। अब सरकार ने ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Kausal Rojgar Nigam) स्थापित किया है। जिसके माध्यम से युवाओं को पारदर्शी ढंग से सरकारी नौकरी में आने का मौका दिया गया है।

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now