Rewari: कापडीवास गांव की बिजली लाईन से कंपनी का कनेक्शन जोड देने पर शनिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं चेतावनी दी है अगर सोमवार तक समाधानन हीं किया तो धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।Rewari
कापडीवास के सरपंच खजान सिंह, पूर्व सरपंच राजकुमार, लालसिंह, रामफल, बह्रप्रकाश, डा धमेंद्र, मनोज, प्रमोद, बिल्लु,उमेद, दीपक व जितेंद्र ने बताया कि पहले भी निगम अधिकारियों से बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि उद्योग के लिए अलग से लाईन दी जाएगी।Rewari
लेकिन चोरी छीपे से रात को कंपनी की कनेक्शन को गांव की लाईन से जोड दिया गया है। ज्यादा लोड होने के चलते अभी से दिक्कत है आगे गर्मियो मे तो ओर भी बुरा हाल हो जाएगा।
ग्रामीणो ने शनिवार को हमांगा भी किया। ग्रामीणो ने चेतावनी दी है अगर निगम की ओर से अकंपनी के कनेक्शन को गांव को लाईन से नहीं हटाया तो सोमवार से धरने पर बैठ जाएंगें।Rewari
पहले कर चुके है विरोध: इसको लेकर पहले ग्रामीण विरोध् करते चुके है। जेई की ओर आश्वासन दिया गया था गांव के फीडर से नही जोडा जाएगा। लेकिन रात को चोरी छिपे से कंपनी का कनेक्शन गांव के फीडर से कर दिया गया है। इसके जोडने से तीन गांवो के लोग परेशान है।Rewari
……
हमें शिकायत मिल चुकी है। लोढ बढाकर ही कनेक्शन किया गया है। सोमवार को ग्रामीणों को बुलाया गया है ताकि विवाद को निपटारा किया जा सकें।
आशिश् मित्तल, एसडीओ विद्युत निगम धारूहेड़ा