धारूहेड़ा: राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा के प्लेसमेंट सेल द्वारा शनिवार को हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता और उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देना था।Rewari News
इस मौके पर आत्मनिर्भर भारत, उद्यमिता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, युवा एवं नवाचार व बातें करने वाले नहीं, कर्म करने वाले बनें विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई।आयोजित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए हस्तनिर्मित शिल्प और रचनात्मक वस्तुओं को प्रस्तुत किया गयाRewari News
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दयावती ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाते हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. रानीबाला, प्लेसमेंट सेल प्रभारी एकता, डॉ. मीना, डॉ. सरीता और दीपक ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

















