Electric Bus : इंतजार खत्म: हरियाणा के इन सात जिलों में दौडेगी इलेक्ट्रिक बसें, यहां जानिए रूट MAP

इंतजार खत्म: हरियाणा के इन सात जिलों में दौडेगी इलेक्ट्रिक बसें, यहां जानिए रूट मेंप
इंतजार खत्म: हरियाणा के इन सात जिलों में दौडेगी इलेक्ट्रिक बसें, यहां जानिए रूट मेंप

Electric Bus : लंबे समय के इंतजार के बाद एक बार फिर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी है। हरियाणा के सात शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इतना ही नहीं परिवहन के बेड़े में 650 बसें नई शामिल होंगी। हरियाणा मेंसात जिलों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

 

सफर होगा सुहाना: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज कहा कि हरियाणा के सात शहरों में जल्दी ही इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जाएंगी। नई बसें आने से यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी और यात्रा करने वालो का सफर भी सुहाना होगा। सबसे अहम बात यह है कि एसी बसें शुरू होने से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले का काफी फायदा व राहत मिलेगी। Electric Bus

इन शहरों में चलेगी बसें

बता दे कि हरियाणा फरीदाबाद , गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, पानीपत, करनाल और यमुनानगर में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी। परिवहन बेड़े में 650 बसें शामिल की जाएगी। जिनमें 150 बसें एसी और 500 बसें नान एसी होंगी।

ELECTRIC AC BUS CHAGER 1

सरकार योजनाएं तो बनाती है, लेकिन ये योजनाए धरातल पर हीं उतरने के चलते लोग परेशान रहते है। हरियाणा के रेवाड़ी में पिछले छह माह से लोगो का इलेक्ट्रिक बसें का इंतजार है।Electric Bus

रेवाडी को कब मिलेगी बसे: बता दे कि रेवाड़ी शहर में जून में इलेक्ट्रिक बसें देने की घोषणा की गई थी लेकिन बसें अभी तक नहीं मिल पाई है। इसके बाद दिसंबर माह में बसें मिलने की संभावना है।

बनाया जा चुका है चार्जिंग पॉइंट

हरियाण रोडवेज के वर्तमान स्टैंड में अस्थायी चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है, जिसमें पॉइंट लगाकर सबसे पहले आने वाली 5 इलेक्ट्रिक बसों को चार्जर करने की योजना है। लेकिन अभी भी बस मिलने का इंतजार है।Electric Bus

इलेक्ट्रिक बस चलाने का रूट मैप तैयार

रेवाड़ी की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाने के लिए रोडवेज विभाग ने योजना बना ली है। रूट मैप के चलत प्रथम चरसण इलेक्ट्रिक एसी बसें रोडवेज की ओर से रेवाड़ी से धारूहेड़ा, बावल, कुंड, मीरपुर व पटौदी रूट पर चलाई जाएंगी।Electric Bus