जिला स्तर पर निकाले जाएंगे ड्रा, प्रथम विजेता को मिलेगा 10 हजार रुपए का नकद इनाम
मतदान के दिन वोट करने के बाद विद्यार्थियों को परिजनों के साथ सेल्फी पोर्टल पर करनी होगी अपलोड
Election Haryana: हरियाणा में छठे चरण के तहत शनिवार, 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय हरियाणा की ओर से सकारात्मक पहल की गई है, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है।
इस पहल के तहत बच्चों द्वारा इस बार अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मतदान के दिन वोट डालने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमश: 10 हजार रुपए, 5 हजार रुपए और 2500 सौ रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने जिला के सभी मतदाताओं से बढ़चढक़र मतदान करने की अपील करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में अपना राष्टï्र धर्म निभाने का आह्वïान किया।
उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपए का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। सेल्फी अपलोड करने के लिए www.ceoharyana.gov.in/ पोर्टल पर एक लिंक बनाया गया है, जो कि मतदान के दिन यानी शनिवार, 25 मई को खुलेगा।
ये रहेगा सैल्फी लोड करने समय: लिंक प्रात: 7 बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने के लिए एक्टिवेट हो जाएगा, जिस पर रात्रि 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बल्कि स्कूली बच्चे, जो भावी मतदाता बनेंगे, उन्हें अभी से मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करते हुए सजग करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है, इसलिए यह पहल शुरू की गई है ताकि हर मतदाता अपना वोट अवश्य दे।
रेवाड़ी जिला में हैं 724589 पंजीकृत मतदाता :
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला चुनाव कार्यालय रेवाड़ी के आंकड़ों पर नजर डालें तो रेवाड़ी जिला में इस बार कुल 724589 वोटर गुरुग्राम व रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद का चुनाव करेंगे। रेवाड़ी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 72-बावल, 73-कोसली व 74-रेवाड़ी में कुल वोटर की संख्या 724589 है, जिनमें 378356 पुरूष, 346225 महिलाएं व 8 थर्ड जेंडर शामिल हैं।
विधानसभा क्षेत्र अनुसार आंकड़ों पर नजर डालें तो 72-बावल विस क्षेत्र में कुल 226534 मतदाता हैं, जिनमें 118279 पुरूष, 108254 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर, 73-कोसली विस क्षेत्र में कुल 248574 मतदाता हैं, 129809 पुरूष, 118764 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर तथा 74-रेवाड़ी विस क्षेत्र में कुल 249481 मतदाता हैं, जिनमें 130268 पुरूष, 119207 महिलाएं व 6 थर्ड जेंडर हैं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव का पर्व-देश का गर्व शीर्ष वाक्य दिया है। हरियाणा में भी इस पर्व को अनूठे तरीके से मनाने की पहल की गई है और मतदाताओं को चुनाव मेला देखण जावांगे, सारे वोट डाल के आवांगे जैसे अनेक स्लोगनों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।