
जगह जगह शिविर लगाकर जिले में अलग जगा रहे अधिवक्ता कैलाश चंद
हरियाणा: हरियाणा सरकार की ओर से अनेक जन कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है। लेकिन जागरूकता के अभाव मे लोग इस सुविधाओ का लाभ नहीं ले पा रहे है।
अधिवक्ता कैलाश चंद गांवो मे सदभावना शिविर लगाकार लोगो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का प्रचार कर रहे है।
अधिवक्ता ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में जितनी भी प्राइवेट कंपनियां है, उन कम्पनियो में 75% कर्मचारी हरियाणा प्रदेश के होंगे ये नियम हरियाणा सरकार ने बनाया है और इन कम्पनियो में रोजगार के लिये युवाओं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मांगे गए, पोर्टल सुरु किया हुआ है, पोर्टल पर काफी युवाओं के registation करवाये ताकि यह लाभ मिल सके।
Haryana News: आवास की फुटेज से खुलेगा राज, SIT टीम ने फिर पहुंची मंत्री संदीप के आवास
अधिवक्ता ने सरकारी योजनाओं बारे बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में विधवा महिलाओ के रोजगार हेतु ऋण देने की योजना सुरु की है हुई है, जिसके तहत विधवा महिलाओ को दिया जा रहा ऋण :- महिला विकास निगम द्वारा विधवा महिलाओ को स्वावलम्बी बनाने के लिये बैंकों के माध्यम से तीन लाख रुपये तक का ऋण दिलवाने की योजना शुरू की हुई है। ताकि पात्र महिलाए व्यक्तिगत कारोबार स्थापित कर सके।
जिन महिलाओं की वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक है तथा आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष है, वे इस स्कीम के लिये पात्र होंगी, उन्होंने बताया कि बैंक ऋण के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रूप में की जायेगी।
जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये व अवधि 3 वर्ष होगी, ये ऋण सिलाई, कढ़ाई, बुटीक, ऑटो, ई रिक्शा, मसाला, आचार, इकाइयां, खाद्य प्रसंस्करण, बेकरी, रेडिमेट गारमेंट्स, आदि के लिये ऋण देने से पूर्व प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
Rewari News: निशुल्क विकलांग सहायता शिविर आयोजित
अधिवक्ता ने बताया कि प्रदेश में असंगठित कामगार मजदूरों हेतु भी योजनाए है जिसके तहत महिलाओ को बच्चे के जन्म से पहले ओर बाद तक सहायता राशि दी जा रही है, मजदूरों के बच्चो की शिक्षा हेतु 50,000/- वार्षिक सहायता और बच्चो के विवाह के समय (कन्या के विवाह पर 51,000/- व लड़के के विवाह पर 21,000/- सहायता राशि) भी दी जाती है, मजदूर परिवारो को तीर्थ स्थानों पर भृमण हेतु सहायता राशि, व मजदूरों को वर्द्ध अवस्था मे बुढापा पेंशन के अलावा 1000/- सहायता प्रत्येक माह ओर दिया जाता है, मजदूर महिलाओ को खुद के कपड़ो हेतु प्रत्येक वर्ष 5100/- रुपए भी दिए जा रहे हैं,
अन्य योजनाएं
- 1 कन्यादान योजना 51000/-रुपए की आर्थिक मदद तीन लड़कियों की शादी तक
- 2 अपंग श्रमिक की कृत्रिम अंग योजना अपन श्रमिकों को कृत्रिम अंग खरीदने हेतु साकेत अस्पताल चंडी मंदिर पंचकूला की दर से वित्तीय सहायता
- 3 श्रवण मशीन सहायता ₹5000 तक की वित्तीय सहायता
- 4 तीपहिया साइकिल योजना ₹7000 तक की वित्तीय सहायता
- 5 डेंटल केयर सहायता योजना ₹4000 तथा पूर्ण झगड़ा लगवाने पर ₹10000 तक की वित्तीय सहायता
- 6 एल0 टी0 सी0 योजना प्रत्येक 5 वर्ष में 15 सो रुपए तक की वित्तीय सहायता
7 श्रम कल्याण केंद्र योजना कामगारों की पत्नियों और लड़कियों को शर्म कल्याण केंद्रों में निशुल्क कपड़ों की सिलाई कढ़ाई तथा बुनाई आदि का प्रशिक्षण उपरांत अब प्रत्येक परीक्षार्थी को ₹5000 की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी
- 8 सिलाई मशीन योजना प्रत्येक 5 वर्ष में महिला श्रमिकों को ₹35 तक की वित्तीय सहायता
- 9 मुख्यमंत्री श्रम पुरस्कार योजना ₹51 से ₹200000 तक के श्रेष्ठ कामगारों को पुरस्कार
- 10 चश्मा योजना प्रत्येक 5 वर्ष में ₹15 तक नजर के चश्मे खरीदने हेतु वित्तीय सहायता
- 11 नंबर साइकिल योजना प्रत्येक 5 वर्ष में ₹3000 तक की साइकिल खरीदने हेतु वित्तीय सहायता
12 स्कूल की वर्दी किताबें कापियां योजना कक्षा 1 से 12:00 तक लड़कों में लड़कियों के लिए ₹3000 से ₹4000 तक की सहायता - 13 छात्रवृत्ति योजना ₹5000 से 16000/- रुपए तक की सहायता
- 14 श्रमिकों के बच्चों को खेलों के प्रति प्रतिभा को विकसित करने द
2000 रुपए से ₹31000 तक की वित्तीय सहायता - 14 श्रमिकों के बच्चों की सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रतिभा को विकसित करने बारे 2000 रुपए से ₹31000 तक की सहायता
- 16 प्रसूति योजना स्वयं महिला कामगार तथा कामगारों की पत्नियों को ₹10000 तक की सहायता
- 17 औद्योगिक श्रमिकों के अपंग, मूक बाधिर, अंधेपन, तथा मंदबुद्धि बच्चो को वितिय सहायता योजना 20000 रुपए से 30000/- तक प्रतिवर्ष वितिय सहायता
- 18 मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा संस्था में ड्यूटी के दौरान म्रत्यु पर 5 लाख रुपये, मृतक कामगारो की विधवाओं /आश्रितो तथा अपंगता पर 100000 से 150,000/- रुपए तक कि वितिय सहायता,
- 19 मृतक कामगारों की विधवाओं /आश्रितो को दाह संस्कार योजना- 15000 रु की वितिय सहायता किसी भी स्थान पर किसी भी कारण से श्रमिक की म्रत्यु होने पर दाह सस्कार हेतु सहायता दी जाती है
Geyser Bucket: कमाल की बाल्टी, गिजर की बोल्टी बंद, कीमत महज इतनी
21 कामगारों की सेवा के दौरान दुर्घटना या अन्य कारण से अपंगता होंने पर सहायता राशि योजना 100000 से 150,000/- रुपये तक कि वितिय सहायता - 22 –खेल -कूद प्रतियोगता योजना श्रमिकों को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाता है तथा विजेता खिलाड़ियों को इनाम दिया जाता है तीन नई योजनाओं का
- 23 –संचालन शगुन योजना श्रमिकों के लड़कों के अविवाहित कामगारों की शादी पर शगुन के तौर पर ₹21000 की वित्तीय सहायता व्यवसाय यूपीएससी कोचिंग योजना श्रमिकों के वर्षों में प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग के लिए ₹20000 तक यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा तैयारी हेतु बच्चों को ₹100000 की वित्तीय सहायता
- 24— श्रमिक कल्याण पुरस्कार श्रमिको को अधिक से अधिक श्रम कल्याण योजनाओ का लाभ दिलवाने वाले प्रबन्धको को श्रमिक कल्याण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जिसके अंतर्गत 2 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार, 1 लाख रुपए को दो द्वितीय पुरस्कार तथा 51 हजार रुपए के तीन तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे !
.