Doli Yatra: उत्तराखंड की डोली यात्रा होगी ऐतिहासिक, जानिए हरियाणा में कहां कहां होगा स्वागत

2 मार्च में हरियाणा में प्रवेश करने वाली माँ भगवती देवी की डोली यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।
DOLI YATRA

डोली यात्रा को लेकर बैठक आयोजित कर सोंपी जिम्मेदारी
Doli Yatra : मां भगवती के आशीर्वाद को लेकर उतराखंड से शुरू होने वानी डोली यात्रा का हरियाणा पहुंचने पर जगह जगह स्वागत किया जाएगा। हरियाणा मे रह रहे उतराखंड के लोगो ने स्वागत को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।

देव भूमि उत्तराखंड समाज समिति की बैठक लोहारू की ढाणी में हुई।  बैठक में 2 मार्च में हरियाणा में प्रवेश करने वाली माँ भगवती देवी की डोली यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।

प्रधान जितेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि उत्तराखंड की प्रसिद्ध मां धारी देवी एवं भगवान नागराजा की देव डोली यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों ढोल-दमाऊ, डौंर, थाली तथा पारंपरिक जागरों, भजनों एवं मां के जयकारों के साथ हरियाणा में 2 मार्च को प्रवेश करेगी। यात्रा का धारूहेड़ा के भगत सिंह चौक पर पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा।

इसके बाद यात्रा को धारूहेड़ा में धुमाया जाएगा। इस दिन धारूहेड़ा में धार्मिक महापर्व के रूप में मनाया जाएगा।  समिति ने धारूहेड़ा, भिवाडी, रेवाडी में रहे उत्तराखंड के लोगो से इस महापर्व में शामिल होने की अपील की है।

सचिव कमल बिष्ट ने भी बताया डोली यात्रा हमारी सस्कृति की शान है। हमें इस दिन ज्यादा से ज्यदा संख्या में पहुंचकर स्वागत करन की अपील की हैDoli Yatra