Digital Library: धारूहेड़ा: बच्चों को आधुनिक शिक्षा एवं डिजिटल तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क, सैक्टर-4A, धारूहेड़ा में जिला बाल कल्याण परिषद्, रेवाड़ी द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की गई है ।
रेवाडी जिला बाल कल्याण अधिकारी, विरेन्द्र यादव ने बताया कि मंगलवार 27 जनवरी, 2026 को डिजिटल लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन अभिषेक मीणा, उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद, रेवाड़ी के कर कमलों से किया जायेगा।Digital Library
उन्होने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से बच्चों को ई-बुक्स, शैक्षणिक वीडियो, सामान्य ज्ञान, अखबार तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित अध्ययन सामग्री एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। डिजिटल लाइब्रेरी में कम्प्यूटर, किंडल के साथ हाई स्पीड इंटरनेट, पूर्ण वातानुकूलित, पीने के पानी व बैठने की उचित व्यवस्था तथा पढ़ने के लिए उचित माहौल दिया जायेगा।

















