Dharuhera News: तारों में हुई स्पार्किग, धमाके के साथ दर्जनों उपकरण फूंके. Video

तारों में हुई स्पार्किग, धमाके के साथ दर्जनों उपकरण फूंके
तारों में हुई स्पार्किग, धमाके के साथ दर्जनों उपकरण फूंके

Dharuhera News : यहां के सेक्टर चार में रविवार का 11 केवी बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे घरों में वोल्टेज बढऩे से बिजली उपकरण फूंक गए।

आरडब्लूए के प्रधान नरेंद्र यादव ने बताया कि रविवार करीब चार बजे अचानक घरों में तेज धमाका हुआ तो लोग बाहर निकल आए। बाद में घरों के अंदर जाकर देखा तो बल्ब, पंखें, कूल्लर, फ्रिज, इनर्वटर, मोबाइल चार्जर, फूंक गए। रविवार को करीब आधा दर्जन से अधिक घरों में ज्यादा नुकसान हुआ।

 

प्रधान ने बताया कि मकान नंबर 220 के पास पेडों के चलते तारों में स्पार्किंग हो गई तथा अचानक घर की बिजली लाइन में जोर धमाका हुआ। जब लोग घर से बाहर निकले तो देखा की काफी देर तक तारों में स्पार्किंग से चिंगारी निकलती रही।