Dharuhera News: नहीं थम रहा राजस्थान से आने वाला दूषित एवं रसायन युक्त पानी

धारूहेडा: सुनील चौहान। बार बार शिकायत करने व अलवर प्रशासन को दूषित पानी छोडने को लेकर एनजीटी की पटकार लगाने के बावजूद राजस्थान से धारूहेडा में दूषित पानी धडल्ले से छोडा जा रहा है। एक बार फिर पानी नगरपालिका के सामने ज्योतिबा पार्क , सेक्टर चार शिव मंदिर व अंबेडकर पार्क पास जमा होने लगाा है।
राजस्थान से ओ रहे पानी को लेकर जून माह में उपायुक्त की ओर से बैठक आयोजित कर अलवर प्रशासन को पानी नही छोडने की बात कही थी। लेकिन हर बार आश्वसन देने के बावजूद पानी छोडा जा रहा है। पहले भिवाडी से बारिश के साथ ही पानी छोडा जाता था, लेकिन आजकल तो दिनरात पानी छोडा रहा है। तेजी से आ रहे पानी से राहगी भी परेशान है।
सेक्टरवासी परेशान: पानी की निकासी नहीं होने के कारण दूशित पानी सेक्टर चार स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास भी एकत्रित हो रहा है। दिनभर दूषित पानी से उठ रही दुर्गंध से सेक्टरवासी भी परेशान है। तीन दिन पहले सेक्टर छह से डीके शर्मा, बाबूलाल, व सेक्टर चार से कई लोगों ने सेक्टर चार के पास हो रहे जलभराव का खाली करवाने की मांग की थी। लेकिन आये दिन जलभराव बढता ही जा रहा है। पानी को लगातार दो साल से बैठको को दौर जारी है, लेकिन स्थाई समाधान नही करवा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button