Dharuhera Crime: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व छोटी बहन को भगाकर ले जाने वाला आरोपित पानीपत से काबू
धारूहेडा: सुनील चौहान। थाना सैक्टर 06 धारुहेडा पुलिस ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करके महिला की छोटी बहन को घर से भगाकर ले जाने व घर मे रखे 50 हजार रुपए व स्कूटी को जे जाले वाले आरोपित को पानीपत से काबू किया है। आरोपित की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के गाव पातना निवासी मनोज कुमार के रुप मे हुई है। पुलिस को दी शिकायत मे एक महिला ने बताया कि उसका उसके पति से तलाक हो रहा है, उसकी जान पहचान करीब तीन साल पहले सेक्ट छह में रह रहे मनोज कुमार से हुई। उसे बाद में पता चला की मनोज भी शादी शुदा है औऱ उसके दो बच्चे भी है, मेरे को शादी का झाँसा देकर लगातार तीन साल से गलत काम (बलात्कार) करता रहा तथा मेरी बहन भी मेरे पास रहती थी। उसको वह 24 मई को बहला फुसला कर भगा ले गया तथा मेरे घर मे रखे हुये पचास हजार रुपये, एक स्कूटी व एक मोबाइल फोन भी ले गया तथा मेरी बहन को भी भगा ले गया। पुलिस ने आरोपित को काबू करके नाबालिग को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया तथा नाबालिग के बयान दर्ज कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।