Delhi-Gurugram Expressway Gurugram : एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम, ‘अहीर रेजिमेंट’ की मांग पर चप्पे पर पुलिस तैनात

Delhi-Gurugram Expressway: भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए हरियाणा के गुरुग्राम में सुबह से ही जाम जैसी स्थिति बनी रही। सुरक्षा व्यवस्था के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

धारूहेडा में नेत्र जांच शिविर 27 मार्च कोअहीर रेजीमेंट गठित करने की मांग अब तेज हो गई है। इसके लिए प्रदर्शनकारी गुरुग्राम में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कारण गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया है।

Delhi-Gurugram Expressway Gurugram
Delhi-Gurugram Expressway Gurugram

अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने खेड़कीदौला टोल प्लाजा से एनएच 48 पर हीरो हॉन्डा चौक तक बुधवार को मार्च निकालने का आह्वान किया था। इसे देखते हुए यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था।

यहां पर चल रहे आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली-जयपुर हाईवे NH-48 पर यातायात बाधित रहा। हाईवे पर मार्च पास्ट को लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 9 घंटे तक हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। साथ लगते जिलों की पुलिस को भी इसकी जानकारी भेजी गई है।
Tragic Accident in in Hyderabad: कबाड गोदाम में लगी आग, अंदर सो रहे 11 श्रमिक जिंदा जले, मोदी ने जताया दुख

अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर काफी समय से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास धरना चल रहा है। आंदोलनकारियों ने 23 मार्च को शहीदी दिवस के मौके पर आंदोलन स्थल से हीरो होंडा चौक तक मार्च निकालने का कार्यक्रम घोषित था। अहीरवाल क्षेत्र के रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनौल के अलावा अन्य जिलों से लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रस्तावित मार्च दिल्ली-जयपुर हाईवे पर निकाला जाना है, इसलिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली और जयपुर की ओर से आने वाले हैवी व्हीकल्स की एंट्री दूसरे मार्गों से कराने का निर्णय लिया है।
Rewari News: सरसो में लगी आग, जलकर राख Best24News

ये रहेगा रूट डायवर्ट

ACP ट्रैफिक यशवंत यादव ने कहा कि जयपुर, रेवाड़ी और नारनौल से आने वाले भारी वाहनों का रूट पंचगांव से डायवर्ट किया जा रहा है।
दिल्ली की ओर से आने वाले हैवी व्हीकल्स को सोहना व दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है।
आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को अलग रखा गया है। इस संदर्भ में गुरुग्राम पुलिस ने पड़ोसी जिलों के एसपी को सूचित कर दिया है।
बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों और ट्रांसपोर्टरों को भी मीटिंग में सूचित कर दिया गया है।
हाईवे पर भारी वाहनों को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे गुरुग्राम में सीधे एंट्री नहीं करने दी जा रही है।