Delhi-Mumbai Expressway :केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 1,382 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। यह हरियाणा के 3 जिले, राजस्थान के 7 जिले, एमपी के 3 जिले, गुजरात के 3 जिलों से गुजर रहा है।
केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रीवा जिले के बरसैता गांव में सात सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम दिसंबर तक लगभग पूरा हो जाएगा।
इतनी रहेगी गति: वाहन चालको के लिए बडी खुशी है कि इस हाइवे के बनने से दिल्ली से मुंबई तक की सड़क मार्ग से यात्रा केवल 12 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस एक्सप्रेसवे की लागत एक लाख करोड़ रुपये है।Haryana News: पोते की शादी के उपलक्ष में गौशाला के लिए भेंट किया सेवा रथ
इस शहरो से गुजरेगा हाईवे: यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों से गुजरेगा। एक्सप्रेस-वे में एंट्री/एग्जिट सिर्फ एंटरचेंज पर ही मिलेगा। इस एक्सप्रेसवे पर कोई भी ब्रेकर नहीं होगा. स्पीड अधिकतम 120 किमी प्रति घंटा तय की गई है।
Haryana News: विद्यार्थियो की बल्ले बल्ले, इस दिन शुरू होगी सर्दियों की छुट्टिया
2019 में रखी थी आधारशिला: 8 लेन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की आधारशिला केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 9 मार्च 2019 को रखी थी। एक्सप्रेसवे का सबसे ज्यादा हिस्सा गुजरात में (426 किमी) में आता है। फिर राजस्थान में 373 किमी, मध्यप्रदेश में 244 किमी, महाराष्ट्र में 171 किमी औरहरियाणा में 129 किमी हिस्सा आता है।