Delhi Jaipur highway closed : सावधान: किसान आंदोलन के चलते ट्रैक्टर यात्रा आज, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर डायवर्ट किया ट्रैफिक
रेवाड़ी: सुनील चौहान। दिल्ली जयुपर हाइवे नंबर 48 पर आने वाले वाहन चालक बुधवार को हाईवे पर चढने से पहले पुलिस एडवाजरी जरूर देख ले। क्योंकि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित शाहजहांपुर-जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर पर धरना दे रहे आंदोलनकारियों सर्मथन में बुधवार को बावल चौरासी द्वारा सात जुलाई बुधवार को ट्रैक्टर यात्रा निकाली जाएगी। बावल चौरासी के अनुसार ट्रैक्टर परेड सुबह 10 बजे हाईवे स्थित साबन चौक से शुरू होकर दोपहर 12 बजे खेड़ा बार्डर पहुंचेगी। दूसरी ओर ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर पुलिस की ओर से रूट डायवर्ट कर वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस ने वाहन चालकों से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सुबह 10 से 12 बजे तक यात्रा करने से बचने की अपील की है।
आंदोलन का 204वां दिन:
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच करते समय हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के किसानों को दिल्ली-जयपुर स्थित खेड़ा बॉर्डर पर रोक दिया था। उसके बाद से राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के किसानों ने यहीं पर अपना पड़ाव डाल दिया था। मंगलवार को जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर पर आंदोलनकारियों के धरने का 204वां दिन था। आंदोलनकारियों को बावल चौरासी का शुरू से ही सर्मथन मिल रहा है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव रामकिशन महलावत ने कहा कि सात जुलाई को बावल चौरासी की ट्रैक्टर परेड यात्रा को लेकर किसानों की पूरी तैयारी है। किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों के माध्यम से परेड के रूप में शांतिपूर्ण तरीके से खेड़ा बार्डर स्थित धरना स्थल पर पहुंचेंगे।
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी:
ट्रैक्टर यात्रा के मद्देनजर जिला पुलिस ने लोगों से सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यात्रा नहीं करने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने कहा कि सात जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली-जयपुर) पर यातायात बाधित होने की संभावना है। वाहन चालक डायवर्ट रूट के अनुसार दिल्ली से जयपुर की यात्रा कर सकते हैं।