Big Accident in Rewari: रेवाड़ी जिले के बनीपुर चौक पर सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से जयुपर की ओर जा रहा केमिकल से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। टक्कर के तुरंत बाद टैंकर में भीषण आग लग गई और लपटों की चपेट में पास से गुजर रही एक कार भी आ गई। हादसे में कार में सवार दोनों लोग जिंदा जलकर मौत का शिकार हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और प्रशासनिक अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू पाने के लिए रेवाड़ी और आसपास से कई दमकल गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं। हादसे के चलते हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कार और टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। मृतकों की शिनाख्त कराने के प्रयास जारी हैं।Big Accident in Rewari
इस दुर्घटना की वजह से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कई घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। पुलिस ने वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकालकर जाम को धीरे-धीरे खुलवाया। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।Big Accident in Rewari
NH 48 पर लग गया 5 किलोमीटर लंबा जाम
हादसे की सूचना मिलते ही एसपी, डीएसपी, थाना अधिकारी और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई। हाईवे पर रात का करीब 5 किलोमीटर जाम लग गया। आग बुझाने के पुलिस का ओर से वाहनों को हटवातेह हुए जाम खुलवाया गया।Big Accident in Rewari

















