Cyber crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी की साइबर थाना पुलिस ने हाल ही में एक बड़े साइबर (Cyber crime in rewari) ठगी के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है, जो देश भर में लोगों को ठगने में संलिप्त थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में बैंकों की पासबुक, चेक बुक, अकाउंट किट, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद हुए हैं।
यह मामला तब शुरू हुआ जब मुसेपुर निवासी वेदप्रकाश ने 10 जनवरी को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें एक एप का लिंक मिला था, जिसे इंस्टाल करने के बाद उनके बैंक खाते से 5.23 लाख रुपये कट गए।
साइबर थाना पुलिस ने इस शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि पैसे बिहार के पटना स्थित हाराप्रसाद बिसवाल के खाते में ट्रांसफर (Money Transfer) हुए थे।
बिहार में दबोचे आरोपी: पुलिस ने एक टीम को बिहार (Bihar ) भेजा, जहां से हाराप्रसाद समेत अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी Rewari मयंक गुप्ता ने जानकारी दी कि आरोपियों के पास से 36 पासबुक, 55 चेक बुक, 35 अकाउंट किट, 39 मोबाइल फोन, 98 एटीएम कार्ड और 14 सिमकार्ड जब्त किए गए हैं।
ये सामान हुआ बरामद: तदुपरांत, आरोपियों से पूछताछ करके और भी कई साइबर ठगी के मामलों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। साइबर टीम (Cyber Police rewari) ने आरोपियों के कब्जे से बैंकों की 36 पास बुक, 55 चेक बुक, 35 अकाउंट किट, 39 मोबाइल फोन, 98 एटीएम कार्ड व 14 सिमकार्ड बरामद किए हैं

















