Cyber crime: सफदरजंग अस्पताल के नर्सिंग अटेंडेंट को पार्ट टाइम काम करना पडा महंगा

CYBER CRIME

मोटा कमीशन देने का झांसा देकर 6.54 लाख की ठगी
Cyber crime:  जिला रेवाड़ी में साइबर ठगों नहीं रूक रही है। सबसे अहम बात यह है बार बार लोगो को जागरूक करने के बावजूद शातिरों के चुंगल में लोग आ ही जाते है। एक बार फिर शातिरों सफदरजंग अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी से मोटा कमीशन देना का झांसा देकर 6.54 लाख की ठगी कर ली।

मोटा मुनाफ का दिया झांसा: पुलिस को दी शिकायत में बटोड़ी गांव निवासी उमेश सिंह ने कहा कि वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बतौर नर्सिंग अटेंडेंट कार्यरत है । उसके टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था, जिस पर पार्ट टाइम काम कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया गया था।

सफदरजंग अस्पताल के नर्सिंग अटेंडेंट को पार्ट टाइम काम करना महंगा
सफदरजंग अस्पताल के नर्सिंग अटेंडेंट को पार्ट टाइम काम करना महंगा

उमेश सिंह ने जब बात कि बतााया कि उनका कंपनी सोना, चांदी का व्यापार करती है। सोने-चांदी को प्रमोट करने पर उन्हें कमीशन दिया जाएगा। आप जो पैसा लगाओ का पर मोटा कमीशन दिया जाएगा।

उसने 7 हजार उनके पास भेजे तो उसके बदले में उसे 14 हजार 50 रुपए का मुनाफा दिखाया गया। फिर 10 हजार रुपए ट्रांसफर करने पर उसे 19 हजार 135 रुपए लाभ के रूप में दर्शाए गए।

मोटे कमीशन के लालच मे उसने 6 लाख 54 हजार 772 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। जब उसने मुनाफे की राशि निकालने के लिए मांगी तो कहां कि 50 हजार रूपए ओर भेजो। उसने पुलिस को शिकायत दी।