Crime news: महिला महंत का अपहरण करके नकदी छीनने वाले तीन बदमाश काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस ने नैन्सी गुरु रुकसार महंत (किनर) के अपहरण मामले मे कार्यवाही करते हुए एक एक किनर सहित कुल तीन आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान झाल निवासी सिमरन उर्फ जोगिन्द्र, झोलरी निवासी खुबसुरत व जिला दादरी के गांव सांजरवास निवासी जोगेन्द्र के रुप मे हुई है। पुलिस का दी शिकायत में दुर्गा कालोनी निवासी गुरु अन्नू महंत ने बताया कि 23 जुलाई को मै व मेरी सहेली नैन्सी गुरु रुकसार महंत गांव लिसान मे बधाई मांगने गये थे जो हमने एक बधाई 11000/- रुपए की ले ली थी उसके बाद रामभगत नाम के व्यक्ति के मकान पर नाच-गान कर रहे थे और बधाई मांग रहे थे तभी एक सफेद रंग की स्कारपियो गाडी आकर रुकी जिसमे से सिमरन उर्फ जोगेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश गांव झाल जिला रेवाडी जो नकली हिजडा बना हुआ है व खुबसुरत पुत्र धर्मबीर गांव झोलरी जिला रेवाडी व स्कारपियो गाडी का ड्राइवर जोगेन्द्र पुत्र कृष्ण निवासी सांजरवास दादरी नीचे उतरे और मेरी सहेली नैन्सी जिसके पास बधाई के ग्यारह हजार रु. व अन्य सामान था सामान सहित नैन्सी को स्कारपियो गाडी मे अपहरण करके ले गये। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहरण का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिसस ने इस मामले में सलिंप्त तीन आरोपियो सिमरन उर्फ जोगेन्द्र, खुबसुरत पुत्र धर्मबीर व जोगेन्द्र गिरफतार करके अपहरण कि गई किनर नैन्सी गुरु रुकसार महंत को बरामद कर लिया

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button