Crime : पंजाब के अमृतसर जिले से एक रूह को झकझोर देने वाला मामल सामने आया है। थाना अजनाला की पुलिस ने 5 आरोपितों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया। आरोपी युवती का अपहरण कर बोलेरो से जालंधर खेतों में बने पुराने घर में ले गए। वहां सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता किसी तरह वहां से आरोपितों के चंगुल से निकलकर भागी और किसी से फोन लेकर परिवार को बात बताई। सब इंस्पेक्टर बीना रानी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पीड़िता की शिकायत पर अजनाला थाने की पुलिस ने करीमपुरा निवासी गुरप्रीत सिंह, गुरशरण सिंह और जसकरण सिंह सहित 5 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह 12वीं कक्षा में पढ़ती है। 29 मई को वह घर से बस में स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। रास्ते में उक्त आरोपित, जिन्हें वह पहले से जानती थी, उसे मिल गए। आरोपितों ने उसे बताया कि उसके पिता को पुलिस ने काबू कर लिया है और उन्हें रमदास थाने में बंद कर रखा है। वह उसी तरफ जा रहे हैं और उसे वहीं छोड़ देंगे। यह सुनकर वह आरोपितों के साथ बैठ गई।
आरोपियों ने जालंधर के किसी गांव में खेतों में बने पुराने घर में ले गए। वहां सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां देने लगे। शाम को आरोपित वहां से निकले तो वह किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हुई। बाहर जाकर जब उसने लोगों से सहायता मांगी तो उसे पता चला कि वह जालंधर के किसी गांव में है। Crime

















