हरियाणा: बहादुरगढ़ में स्पा सेेंटर की आड मे देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने मंगलवार को एक मॉल के 3 स्पा सेंटरों में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने रेड मार स्पा सेंटरों से 12 लड़कियों, दो ग्राहकों समेत तीन महिला मैनेजरों को पकड़ा। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
विधायक ने विस में उठाई कोसली में एचएसआईडीसी सेक्टर खोले जाने की मांग
शिकायत पर हुई कार्रवाई: बहादुरगढ़ के रोहतक दिल्ली रोड पर स्थित आर्केड मॉल में दूसरी मंजिल पर काफी स्पा सेंटर खुले हुए हैं। कुछ दिन से पुलिस को शिकायतें मिल रही थी कि इन स्पा सेंटर की आड़ में मॉल के भीतर वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। इसी आधार पर एडिशनल एसपी भारती डबास के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस ने मॉल में बने स्पा सेंटरों पर रेड की।
ठगी के बाद जागा प्रशासन, कहा पहले अधिकारी करें फिजिकल निरीक्षण
तीन मैनेजर भी काबू: इस दौरान रोजमेरी, सिक्स सेंस एक अन्य स्पा सेंटर पर तीन महिला मैनेजर के अलावा 12 लड़कियां और दो ग्राहक रंगे हाथों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े। इसके बाद सभी आरोपियों को बहादुरगढ़ सिटी थाना लाया गया। पुलिस ने तीनों स्पा सेंटर के खिलाफ अलग-अलग FIR दर्ज की है। पुलिस की कार्रवाई से स्पा सेंटर चलाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि बहादुरगढ़ में बड़ी संख्या में स्पा सेंटर खुले हुए हैं।