डीएसपी नरेंद्र सांगवान की बेटी रिदम सांगवान ने शूटिंग में जीता गोल्ड
हरियाणा: मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने बुधवार को यहां एशियाई खेलों की महिला 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। मनु, ईशा और रिदम की टीम कुल 1759 अंक के साथ शीर्ष पर रही जिससे भारत मौजूदा खेलों में अपना चौथा स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा। भारत का निशानेबाजी में यह दूसरा स्वर्ण पदक है।Rewari: सूने मकान मे सेंघ, लाखों के जेवरात, नकदी व बाइक चोरी
चीन की टीम ने 1756 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि दक्षिण कोरिया की टीम 1742 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। भारत ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में टीम स्पर्धा का रजत पदक भी जीता। आशी चौकसी, माणिनी कौशिक और सिफ्ट कौर सामरा की तिकड़ी क्वालीफिकेशन में 1764 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।

जानिए कौन है रिदम सांगवान
डीएसपी नरेंद्र सांगवान की बेटी रिदम सांगवान है। हाल में ही रिदम सांगवान ने शूटिंग में चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल रैपिड फायर में स्वर्ण पदक जीता है। उनका यह 26वां इंटरनेशनल पदक है।

डीएसपी ने बताया कि 2016 में वह फरीदाबाद में सूरजकुंड एसएचओ थे। उन्होंने बेटी को शूटिंग अकादमी ज्वाइन कराई थी। इसके बाद से ही बेटी ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 25 पदक हासिल किए हैं। इसमें 16 स्वर्ण पदक शामिल हैं।Narender Yadav: हनुमान चालिसा का पाठ कर बनाया यादगार, हरियाणा के नरेंद्र यादव ने एल्ब्रस को दूसरी बार किया फतह
उन्होंने बताया कि रिदम ने फरीदाबाद में डीपीएस स्कूल से 12वीं की है। अभी वहीं एक कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर में पढ़ रही है। उनका कहना है कि बेटियों को बेटों से कम कभी भी कम नहीं समझना चाहिए।
इसी साल अजरबेजान की राजधानी बाकू में आयोजित हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल रैपिड फायर में 600 में से 595 अंक हासिल कर पिछले 29 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि रिदम के कोच विनीत कुमार का बेटी को इस मुकाम पर पहुंचाने का अहम रोल रहा है।
















