REWARI NEWS: दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम धारूहेड़ा की ओर से उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निपटारे के लिए विशेष उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर लगाए जाएंगें। शिविर में बिजली उपभोक्ता अपनी समस्याएं सीधे निगम के अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे। शिविर में उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाएगा।Breaking News
धारूहेड़ा कार्यकारी अभियंता धमेंद्र रूहील ने बताया कि शिविर में बिजली बिलों में त्रुटि, ओवरचार्जिंग, मीटर संबंधी दिक्कतें, नई कनेक्शन संबंधी परेशानी, वोल्टेज की समस्या सहित अन्य तकनीकी और प्रशासनिक शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
स्टेशन दिनांक समय
धारूहेडा विद्युत निगम 08 अगस्त 25 12 से 1: 30 तक
जोनावास विद्युत निगम 12 अगस्त 25 12 से 1: 30 तक
धारूहेडा विद्युत निगम 19 अगस्त 25 12 से 1: 30 तक
जोनावास विद्युत निगम 26 अगस्त 25 12 से 1: 30 तक

















