सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान, हरियाणा में इस बार इस मुद्दे पर लडेगी चुनाव, INDIA Alliance की होगी जमानत जब्त

ELECTION 1

हरियाणा: लोकसभा व विधानसभा को बिगुल कभी भी बज सकता है। सीएम मनोहर ने कहा कि अबकी बार लोकसभा व हरियाणा विधानसभा में पहले से भी अधिक बहुमत मिलेगा। विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(haryana BJP) स्वच्छ शासन व प्रशासन, पारदर्शिता, अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने तथा आखिरी पंक्ति के व्यक्ति को मुख्य धारा में लाकर खड़ा करने के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।Chandigarh Mayor Elections: ‘इंडिया गठबंधन’ को झटका, भाजपा के बने मेयर, AAP खटखटाएगी कोर्ट का दरबाजा

तैयारी में जूटी टीम

हरियाणा में लोकसभा व विधानसभा की तैयारी में टीम लग गई है। इसी के चलते मंगलवार को हरियाणा दस जगह भाजपा कार्योलयों को शुभारंभ कर रणनी​ति बनानी शुरू कर दी है। सूत्रो के अनुसार इस बार हरियाणा मे दमदार जीत के लिए पहले ही तेयारी शूरू कर दी ताकि वोट बैंक पर काबू किय जा सके।

INDIA Alliance की होगी जमानत जब्त

मुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन(INDIA Alliance) पर कहा कि जनता द्वारा नकारे गए दल इकट्ठा होकर भाजपा को हराना चाहते हैं, जबकि पिछले 10 वर्षो से जो बदलाव की ब्यार बह रही है, उससे स्पष्ट है कि जनता इंडिया गठबंधन के दलों के प्रभाव को नकार चुकी है। इस बार इंडिया गठबंधन(INDIA Alliance) की जमानत जब्त होगी

लोकसभा व विधानसभा एक साथ नहीं होंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें कोई भी संकेत नहीं आया है। ऐसे अंदाजा लागया जा सकता है । लोकसभा व विधानसभा के चुनाव अपने पूर्व निर्धारित समय में होने की संभावना है।लोकसभा व हरियाणा विधानसभा के चुनाव(Lok Sabha and Haryana Assembly elections 2024) एक साथ भी शायद नहीं हो।यूनीप्रोडैक्ट कपंनी में HSPC ने मारी रेड, पानी व एसटीपी के लिए सेंपल, मची अफरा तफरी

जल्द ही भरे जाएंगे 60 हजार पद

हरियाणा के बरोजगार युवको के लिए बडी खुशी की खबर है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar lal) ने कहा कि प्रदेश में चल रही ग्रुप सी व डी की 60 हजार के लगभग भर्तियां जल्द पूरी कर ली जाएंगी।

पहले ग्रुप सी का परिणाम निकाला जाएगा, उसके बाद ग्रुप डी की भर्ती की जाएगी। हरियाणा में बिना पर्ची के नोकरी दी जा रही है। भ्रष्टाचार पर लगाम के लिए एसीबी टीम धडाधडा कार्रवाई कर रही है।