सीएम फ्लाइंग की रेड: हाईवे पर पकडा 14 हजार लीटर बायोडीजल से भरा टैंक

धारूहेडा:  हाईवे नंबर-48 पर गांव निखरी के निकट से सीएम उड़नदस्ते ने बड़ी मात्रा में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक टैंक में जमा  (Boidiesel) बायोडीजल पकड़ा है। टीम को मौके पर वाहनों में तेल डालने के लिए एक मशीन भी लगी हुई मिली है। वहीं बायोडीजल (Boidiesel) रखने और मशीन लगाने से संबंधित कोई कागजात मौके पर नहीं मिले। बायोडीजल रखने के लिए दमकल विभाग से भी अनुमति नहीं ली गई थी। सीएम उड़नदस्ते ने बायोडीजल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

हरियाणा रोडवेज की पहल: बसों में होगी ई-टिकटिंग, 40 करोड की राजस्व चोरी पर लगेगा अंकुश

सीएम उड़नदस्ते को हाईवे पर गांव निखरी के निकट एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में वाहनों को बायोडीजल बेचने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सीएम उड़नदस्ते के एसआई रामपाल, एसआई सांवलराम, एएसआई कर्मपाल व हेडकांस्टेबल सुनील कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सतेंद्र सिंह व मापतौल विभाग अधिकारी परविंद्र की टीम मौके पर पहुंची।

 

वैक्सीनेशन के नाम पर घर में घुसे, पिस्टल प्वाईट पर हरियाणा में लूट, पडोसी ही निकला लूटेरा

seal

कंपनी के अंदर कंक्रीट का एक बेसमेंट बना हुआ था और उस पर एक टैंक था। टैंक के अंदर 14062 लीटर बायोडीजल भरा हुआ था। टैंक के पास ही वाहनों में तेल डालने के लिए एक मशीन भी लगाई हुई थी। टीम ने मौके पर मौजूद ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंधक से बायोडीजल रखने और मशीन लगाने से संबंधित कागजात मांगे लेकिन कंपनी अधिकारी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारी दीपांशु सांगवान भी मौके पर पहुंचे। जांच में मौके पर आग से सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं मिले।

हरियाणा में लॉन्च होगी मेरी पॉलिसी- मेरे हाथ :12 बजे ड्राइव की लॉन्चिंग, जानिए क्या है पोलिसी
ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर से बायोडीजल रखने के लिए दमकल विभाग से भी कोई अनुमति नहीं ली गई थी। टीम ने मौके से बायोडीजल के चार सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे है। मौके पर रखे टैंक व मशीन को भी टीम ने सील कर दिया। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यहां बता दें कि सीएम उड़नदस्ते द्वारा पहले भी हाईवे स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनियों से अवैध रूप से रखा गया बायोडीजल बरामद किया जा चुका है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएम उड़नदस्ते ने एक ट्रांसपोर्ट संचालक के खिलाफ धारूहेड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया है।