Rajasthan: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को एक बडी सफलता मिली है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी में उप पंजीयक कार्यालय बहादुरपुर में कनिष्ठ सहायक रजिस्ट्री लिपिक को रिश्वत लेते हुए हाथों काबू किया।
पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि भिवाड़ी इकाई को बार बार शिकायतें मिल रही थी मकान व जमीन की रजिस्ट्री करवाने पर सरेआम कनिष्ठ सहायक रजिस्ट्री लिपिक रिश्वत लेता है। Rajasthan
शिकायत कर्ता न बताया कि 31 जनवरी 2025 को रजिस्ट्री देने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर रहा है। वह कई बार वहां जा चुका है लेकिन उसे पैसे देने की बात कर रहा है। उसे बार बार पेरशान किया ज रहा है।Rajasthan
टीम ने मारी रैड: भिवाड़ी चौकी प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक परमेश्वर लाल के नेतृत्व में गठित ब्यूरो टीम ने छापा मारा। टीम ने उसे पैसे लेकर उसके पास भेजा। टीम ने कनिष्ठ सहायक एवं रजिस्ट्री डिलीवरी लिपिक दिनेश मीणा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

















