Chhath Puja Dharuhera : छठ पूजा के समापन पर महिलाओं ने दिया उदयाचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य, रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने दी शुभकामनाएं

CHHAT MALPURA

Chhath Puja Dharuhera: को अ‌र्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया है। इस पर्व के समापन के दिन अलसुबह 5 बजे से ही बिहार, झारखंड व उत्तरप्रदेश आदि के प्रवासी कृत्रिम घाट पर एकत्रित होने शुरू हो गए। (Rewari news)

 

धारूहेड़ा: संतोष कालोनी छठ पर्व पर ब्रतधारियोंं शुभकामनांए देने पहुंचे रेवाडी के विधायक लक्ष्मण यादव, नपा चेयरमैन कंवर सिंह यादव
धारूहेड़ा: संतोष कालोनी छठ पर्व पर ब्रतधारियोंं शुभकामनांए देने पहुंचे रेवाडी के विधायक लक्ष्मण यादव, नपा चेयरमैन कंवर सिंह यादव

Chhath Puja:  जैसे ही सूर्य की किरणे दिखाई दी तो छठ पूजा के तहत व्रत रखे हुए महिलाओं ने पानी में उतरकर सूर्य भगवान की पूजा आराधना की। वहीं सूर्य उदय होने के बाद सूर्य देव के दर्शन करके ही अ‌र्घ्य देकर अपना व्रत समाप्त किया।

धारूहेड़ा: अजादनगर मे सूर्य का अर्ध्य देते हुए-
धारूहेड़ा: अजादनगर मे सूर्य का अर्ध्य देते हुए-

उल्लेखनीय है कि छठ पूजा को लेकर धारूहेड़ा क्षेत्र में रह रहे लोग कृतिम घाट पर व्यवस्था बनाकर इस पर्व को प्रति वर्ष बड़ी ही श्रद्धा भाव के साथ मनाते आ रहे हैं। इन पूर्वाचल के परिवारों द्वारा कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से ही छठी मैया का व्रत शुरू किया गया था। Chhath Puja Dharuhera 

इसके तहत महिलाओं ने नहाय-खाय, खरना आदि करने के बाद 36 घंटे का निर्जल उपवास रखा। वहीं पूरी तरह से संयमी होकर इस व्रत को पूर्ण कर उन्होंने छठी मैया को प्रणाम करते हुए सूर्य को नमन किया।Chhath Puja Dharuhera

धारूहेड़ा: अजादनगर मे सूर्य का अर्ध्य देते हुए-
धारूहेड़ा: अजादनगर मे सूर्य का अर्ध्य देते हुए-

इस अवसर पर बच्चों ने आतिशबाजी की। वहीं डीजे की धुनों व छठी मैया के भोजपुरी गीतों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। छोटे-छोटे बच्चे फुलझड़ियां व युवा पटाखे बजाते हुए झूम रहे थे।

एसडीओ ने किया निरीक्षण: छठ पर्व के चलते  नारायाण विहार कालोनी में छठ पर बनाए गए कृत्रिम घाट व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करत सिचाई विभाग से एसडीओ डा अरविंद पहुंचें। इस मौके पर सरपंच अशोक कुमार, पूर्व सरंपच प्रेम यादव, कृष्ण यादव, अवधेश, संजय मौजदू रहे। वहीं बास रोड पर गायत्रि शक्तिपीठ की ओर से आयोजन किया गया।  Chhath Puja Dharuhera

 

 

SANTOSH COLONY CHHATH PUJA 2024

डेलटन कोलानी में जिला पार्षद रणधीर सिंह बतौर अतिथि पहुंचे, इस मौके पर मलखान सिंह,  हरफूल, सोनू जेपी एडवोकेट, केके पांडेय आदि मोजूद रहे। निलगिरी हरिनारायण, राकेश सैनी, मनीषा सेनी, आजाद नगर से हरिनाथ चौधरी, चंदन, पूणमाशी आदि मोजूद रहे। Chhath Puja Dharuhera

 

छठ गीत
छठ पर्व पर घाटो में अर्सिया पूरन होय…हे दीनानाथ दर्शन दिहि ना आपन…सोना सट कुनिया हो दीनानाथ…भोरवे में नदिया नहाईला आदित मनाईला हो. गीत पर झुमते नजर आए Chhath Puja Dharuhera