हरियाणा: हिसार जिले के बरवाला एरिया के गांव खरकड़ा में विधवा महिला से उसके बेटे संदीप कुमार को पंचायत विभाग में डीसी रेट पर जेई की नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ लाख की ठगी की है। पुलिस को दी शिकायत में गडडो देवी ने आरोप लगया है कि कि उसके बेटे संदीप से सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स किया है। गांव सलेमगढ़ निवासी उसके भाई के साथ असरावा निवासी धर्मपाल की मुलाकात थी। धर्मपाल ने उसके भाई को कहा कि वह उसके भांजे को बीडीओ ब्लॉक में डीसी रेट पर जेई लगवा देगा। इस काम के लिए डेढ़ लाख रुपए देने पड़ेंगे।
दो बार में दिए डेढ लाख: महिला ने बताया कि उसे कहा था कि 15 साल की यह नौकरी रहेगी और हर महीना 25 हजार रुपए तनख्वाह मिलेगी। गुड्डी देवी के अनुसार, उन्होंने आरोपी धर्मपाल की बातों पर विश्वास कर लिया और उसको दो बार में डेढ़ लाख रुपए दे दिए। यह राशि उन्होने ब्याज पर उठाकर दी थी, लेकिन आज तक आरोपी ने उनके बेटे की नौकरी नहीं लगवाई।
ना नौकरी मिली ना पैसे मिले: नौकरी नही लगने पर जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो वह भी देने से इनकार कर दिए। संदीप के अनुसार, धर्मपाल ने उनका नंबर भी ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है। जब वह किसी और नंबर से फोन करके उससे अपने पैसे मांगते हैं तो आरोपी उनको जान से मारने की धमकी देता है। इससे परेशान होकर उसने पुलिस को शिकायत दी।