AI के CEO सैम ऑल्टमैन की ChatGPT ने कर दी छुट्टी, कारण जानकर चौक जाएंगे आप

chatt

दिल्ली: AI टैक्नोलोजी में देशभर में धूम मचाने वाले चैटजीपीटी सीईओ और को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को नौकरी से निकाल दिया है। अचानक से नौकरी से निकालने को लेकर पूरे देश चर्चा है। चैटजीपीटी को पिछले साल लॉन्च किया गया था और इसने दुनियाभर में सनसनी फैला दी थी।Rewari: नाबालिग भतीजी से रेप, चाचा को 20 साल की कारावास

बता दे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट चैटजीपीटी को OpenAI नाम की कंपनी ने बनाया है। सैम ऑल्टमैन के अलावा इस कंपनी के पांच और को-फाउंडर्स हैं।

CHAT gpt

बता दें कि 38 साल के सैम ऑल्टमैन पिछले साल सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने चैटजीपीटी को दुनिया के सामने पेश किया। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट के जरिए कई काम किए जा सकते हैं। चैटजीपीटी के जरिए मुश्किल सवालों का आसान जवाब जाना जा सकता है।PM Kisan Samman Nidhi: रेवाडी सहित हरियाणा के एक लाख किसानोंं की किस्त रूकी, यहां जानिए कैसे चैक करें

चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI के मुताबिक, उसे ऑल्टमैन की काबिलियत पर विश्वास नहीं है कि वह उसे आगे लेकर जा पाएं। वहीं OpenAI को माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी का सहारा भी मिला हुआ है।हरियाणा के लाखों नोजवानोंं की उम्मीदो पर फिरा पानी, नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट ने दिया झटका

ऑल्टमैन के बाहर निकलने के साथ, सीटीओ मीरा मुराती अंतरिम CEO की भूमिका निभाएंगी। कंपनी परमानेंट CEO की सर्च भी जारी रखेगी। इसके अलावा, ओपनएआई के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन बोर्ड के चेयरमैन के रूप में पद छोड़ देंगे।

 

आल्टमैन ने ट्वीट कर कहा कि मैंने ओपन एआई में जितना समय बिताया, मुझे वह बहुत पसंद आया। मुझे सबसे ज्यादा मजा कंपनी के प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करके आया है।