HARYANABREAKING NEWSREWARISCHEME

CET Exam : जानिए हरियाणा के किस जिले में ज्यादा रहे गैर हाजिर

Exam सेंटर के बाहर महिलाओं की चूड़ियां, पायल, घड़ी और धागे भी उतरवाए गए। रविवार की शिफ्ट में रोहतक में दुपट्‌टे तक उतराने पर डीसी ने चेकिंग स्टाफ को फटकार खानी पड़ी।

CET Exam; हरियाणा में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से आयोजित दो दिवसीय कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम शांति पूर्वक समाप्त हो गई है। आइए यहां देखते कि किस जिले में सबसे सबसे ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल रहे। फरीदाबाद जिले में 6603 जबकि गुरूग्राम में 3948 अभ्यर्थी(Absent in CET Exam) गैर हाजिर रहे।

 

 

Exam सेंटर के बाहर महिलाओं की चूड़ियां, पायल, घड़ी और धागे भी उतरवाए गए। रविवार की शिफ्ट में रोहतक में दुपट्‌टे तक उतराने पर डीसी ने चेकिंग स्टाफ को फटकार खानी पड़ी। इसके अलावा फरीदाबाद में एक युवती गूगल मैप से पैदल परीक्षा केंद्र पहुंची।

Jind news  : रविवार को दूसरे दिन 24,738 में से 23,338 परीक्षार्थियों ने सीईटी की परीक्षा दी। 1400 परीक्षार्थी (Absent in CET Exam) गैर-हाजिर रहे। सुबह की शिफ्ट में 11738 और शाम की शिफ्ट में 11600 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे।

Hisar  : रविवार को हिसार में दो शिफ्टों में कुल परीक्षार्थी 33376 ने एग्जाम दिया। 1654 गैरमौजूद (Absent in CET Exam)  और 31722 उपस्थित रहे। 26 जुलाई को 94.93% परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था, जबकि 27 जुलाई को 95.04% परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया। दोनों दिन 94.98% परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया। CET Exam

Sonipat : सुबह की शिफ्ट में 14,586 में से 13,401 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 1,185 परीक्षार्थी अनुपस्थित(Absent in CET Exam)  रहे। शाम की शिफ्ट में 14,586 में से 13,431 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 1155 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दूसरे दिन कुल 91.98 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

चरखी दादरी: सुबह की शिफ्ट में 4,252 में से 4,025 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 227 अनुपस्थित रहे। शाम की शिफ्ट में 4,252 में से 4,057 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा में 195 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
कैथल: सुबह की शिफ्ट में 8,684 में से 8,246 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 438 अभ्यर्थी गैरमौजूद रहे। शाम की शिफ्ट में 8,686 में से 8,225 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 461 अभ्यर्थी  (Absent in CET Exam) गैरहाजिर रहे।

gurugram news : सुबह की शिफ्ट में 33,108 और शाम की शिफ्ट में 33,098 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
झज्जर: सुबह की शिफ्ट में 3,468 और शाम की शिफ्ट में 3,474 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहली शिफ्ट में 225 व दूसरी शिफ्ट में 221 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे।

​​​​​अंबाला: सुबह की शिफ्ट में 4,469 में से 2,998 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। शाम की शिफ्ट में 4,402 में से 2,889 अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे। दिनभर शहर में जाम जैसी स्थिति बनी रही।

Karnal news : सुबह की शिफ्ट में 14,787 में से 13,767 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 1,020 अभ्यर्थी गैरहाजिर (Absent in CET Exam) रहे। शाम की शिफ्ट में 14,790 में से 13,875 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 915 (Absent in CET Exam) अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे।

Rewari news  : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सीईटी को लेकर सुबह की शिफ्ट में 18,355 में से 17,345 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 1,010 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। शाम की शिफ्ट में 18,355 में से 17,406 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 949 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे।

फरीदाबाद : यहां सुबह की शिफ्ट में 40,108 अभ्यर्थियों में से 36,670 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 3,438 अभ्यर्थी  (Absent in CET Exam) गैरहाजिर रहे। दोपहर में कुल 40,107 अभ्यर्थियों में से 36,933 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 3,174 अभ्यर्थी गैरमौजूद रहे।

यमुनानगर : प्रथम सत्र में 11,314 परीक्षार्थियों में से 10,444 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जिनमें से 843 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। दूसरे सत्र में 11,314 परीक्षार्थियों में से 10,493 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जिनमें से 821 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। 26 व 27 जुलाई को 47 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 42,024 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।

फतेहाबाद : रविवार को दोनों सत्रों में कुल 19,118 परीक्षार्थियों में से 18106 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 1,012 परीक्षार्थी (Absent in CET Exam) गैरमौजूद रहे। सुबह कालीन सत्र में कुल 9,559 परीक्षार्थियों में से 9,049 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 510 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। शाम की शिफ्ट में कुल 9,559 परीक्षार्थियों में से 9,057 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी, जबकि 502 परीक्षार्थी गैरमौजूद रहे।

 

Sirsa news : रविवार को दोनों सत्रों में 29505 परीक्षार्थियों में से 28276 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 1229 परीक्षार्थी गैरमौजूद रहे। प्रथम सत्र में 14752 परीक्षार्थियों में से 14134 परीक्षार्थी हाजिर रहे और 618 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। वहीं दूसरे सत्र में 14753 परीक्षार्थियों में से 14142 परीक्षार्थी हाजिर रहे और 611 गैरमौजूद रहे।

Panipat News  : सुबह के सत्र में कुल 7034 परीक्षार्थियों में से 5576 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 1458 परीक्षार्थी गैरमौजूद रहे। शाम के सत्र में कुल 7034 परीक्षार्थियों में से 5578 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 1456 परीक्षार्थी गैरमौजूद रहे।

Bhiwani news  : सुबह की शिफ्ट में कुल 14777 परीक्षार्थियों में से 13921 ने परीक्षा दी। शाम की शिफ्ट में कुल 14777 परीक्षार्थियों में से 13973 मौजूद रहे। 26 जुलाई की एग्जाम में सुबह की शिफ्ट में से 13945 ने परीक्षा दी, जबकि शाम को कुल 14777 परीक्षार्थियों में से 13947 ने ही परीक्षा दी।

 

Back to top button