Haryana: सोनीपत में लाखों रूपए की केबल चोरी, जानिए कैसे हुआ खुलासा

CABLE CHORI

हरियाणा:  चोरो ने हद ही पार दी। चलती लाइन की करीब दो किलोमीटर बिजली की केबल को ही रात को उतार ले गएं जब बिजली गुल हुई तो चोरी का पता चला। चोरी हुए केबल की कीमत करीब 9 लाख रूप्ए बताई जा रही है।IMD Alert Haryana: 17 जिलो में ऑरेंज अलर्ट, बीमारियों ने दी दस्तक, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम?

जानिए मामला

बिजली निगम कथूरा के एसडीओ कपिल यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 जुलाई की रात को गांव छपरा से बनवासा गांव के बीच 11 केवी बिजली लाइन का 2.1 किलोमीटर एसीएसआर कंडक्टर चोरी हो गई।Rewari: बाहर से लगाई कुंडी, घर से 40 हजार नकदी व लाखों के जेवर चोरी

लाखो रूपए की केबल चोरी

जब रात को बिजली गुल हुई तो लोगो के फोन आने शुरू हो गए। जब टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि केबल ही गायब हे। विभाग के अनुसार केबल करीब 9 लाख रुपए है। एसडीओ की शिकायत पर पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan