Businessman Shot Himself With A Licensed Revolver in rewari: भट्‌ठा व्यवसायी ने लाइसेंसी रिवाॅल्वर से खुद को मारी गोली, सुसाईड नोट चलते सात लोगों पर केस दायर

रेवाडी: सुनील चौहान। शहर के मोहल्ला कुतुबपुर में मंगलवार दोपहर को भट्टा व्यवसायी 56 वर्षीय विक्रम सिंह यादव ने अपने घर में स्थित कार्यालय में खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनके द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया। पुलिस को परिजनों ने एक सुसाइड नोट भी सौंपा है, जिसमें 6-7 लोगों के नाम हैं।

इसी के आधार पर पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की गहनता से जांच की जा रही है। भट्टा व्यवसायी विक्रम सिंह का परिवार संयुक्त रूप से कुतुबपुर स्थित मकान में रहता है। उनके अलावा उनके दो भाई और पिता भी यही रहते हैं।

इन दिनों वे एक सोसायटी में भी रह रहे थे। पुलिस को दी शिकायत में उनके बेटे अंकुर राव ने बताया कि मंगलवार को वह काम पर चले गए थे। करीब साढ़े 11 बजे उनके पास घर से फोन आया, जिसमें उन्हें तत्काल घर पहुंचने काे कहा गया। इसके बाद जब वह घर पहुंचे तो देखा कि उनके पिता अपने कार्यालय में मृत हालत में पड़े हुए हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस को दिया सुसाइड नोट:

घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया और उन्हें द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना कुछ समय में ही पूरे मोहल्ले में फैल गई। तत्पश्चात परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर डीएसपी के साथ रामपुरा थाना प्रभारी रणसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

पुलिस को उनकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि इसमें लेनदेन का कोई जिक्र नहीं गई लेकिन कुछ लोगो द्वारा उन्हें लगातार परेशान और अपमानित किए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने नोट को कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच के बाद ही कुछ आगामी कदम के बारे में बताने को कहा है।

कुछ लोगों के नाम एफआईआर में शामिल

रामपुरा थाना पुलिस ने मामले में उनके पुत्र की शिकायत पर शहर और करनावास गांव निवासी व्यक्ति सहित कुछ लोगों पर आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर ठेकेदार राव हुकम सिंह, मेडिकल स्टोर संचालक कृष्ण गोपाल, रघुबीर डॉ., कालू डेयरी, राव हरेंद्र सिंह, राहुल किराना स्टोर आदि के नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

परिवार की अच्छी साख:

विक्रम सिंह यादव प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनकी बहन संतोष यादव माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ाई करने वाली विश्व की पहली पर्वतारोही हैं। उनके भाई एडवोकेट मिंदरजीत यादव पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के मौजूदा चेयरमैन हैं। शहर में अच्छी खासी साख रखने वाले परिवार के बड़े बेटे का यूं चले जाना स्तब्ध करने वाला है।

गहनता से तफ्तीश कर रहे : एसएचओ

​​​​​​​रामपुरा थाना प्रभारी रणसिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के पुत्र की शिकायत पर 6-7 लोगों के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया गया है। उनकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसकी फॉरेंसिक जांच भी की जाएगी और उसी के हिसाब से आगामी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button