Blood donation camp in Rewari : देश के वीर शहीदों की स्मृति में पंचायत घर, डूंगरवास में रविवार क़ो एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ग्राम डूंगरवास के वृद्ध, सम्मानित नागरिक रमेश कुमार व ग्राम सरपंच विपिन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन अवसर पर वक्ताओं ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “रक्तदान एक अत्यंत पवित्र और मानवता से जुड़ा कार्य है। एक नियमित रक्तदाता अनेक व्यक्तियों के जीवन को बचा सकता. एपीसी सुंदर यादव ने हसला के जिला प्रधान मनोज मसानी को 70वीं बार रक्तदान करने की उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी. शिविर मे 82 यूनिट रक्त दिया गया.Blood donation camp in Rewari

शिविर में राजेश कुमार (ब्लॉक समिति सदस्य), सुमन सरपंच, समय सिंह यादव ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और उन्हें नियमित रूप से रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।Blood donation camp in Rewari
इस मौके पर युगल किशोर (हेड मास्टर), मास्टर सुरेंद्र यादव, सत्यवान यादव ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।इस सफल आयोजन में प्रबंधन एवं सहयोग की भूमिका शियोताज यादव, मास्टर निर्मल यादव, मनोज , बिजेंद्र सिंह, मास्टर विनोद यादव ने निभाई।
















