Blood Camp: औलांत गांव में युवा एकता क्लब ने लगाया कैंप, युवाओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
रेवाडी: सुनील चौहान। युवा एकता क्लब औलांत की ओर से स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव उपस्थित हुए। इससे पूर्व शहीद हवलदार हरपाल सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इसके बाद स्कूल में त्रिवेणी लगाकर कैंप की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाटूसाना पीएचसी के प्रभारी डॉ. रविंद्र सिंह पाली ने की। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है।
क्लब सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने क्लब की मांग पर जोहड़ की चारदीवारी बनवाने की घोषणा की। सह अतिथि के रूप में रोहतक सांसद डाॅ. अरविंद शर्मा के छोटे भाई पारिक शर्मा भी शामिल हुए।
उनके सामने भी स्कूल की चारदीवारी की मांग रखी, जिस पर उन्होंने सांसद से पूरी करवाने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयवीर योगी, जिला उपाध्यक्ष राजू बेनीवाल पहुंचे। क्लब सचिव सतीश जोगी नंबरदार ने क्लब के कार्यों को गिनाया।
इस मौके पर मंडल महामंत्री धर्मेंद्र यादव, जयदीप शर्मा, प्रेम यादव नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी, क्लब प्रधान डाॅ. राजेंद्र शर्मा, रामपाल राघव, पूर्व सरपंच अभय सिंह, सरपंच अनिल यादव, नवीन यादव, गजेन्द्र यादव, टिनू कुमार, राजेंद्र पंच मंडल उपाध्यक्ष डहीना, विक्रम यादव, मुस्कान शर्मा, कंचन योगी, डाॅ. मुकेश यादव, नरेंद्र यादव व सूबेदार निहाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।