मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

एम्स शिलान्यास की मांग को लेकर रेवाडी में बाइक रैली आज

On: November 26, 2023 6:51 AM
Follow Us:

रेवाड़ी: एम्स शिलान्यास की मांग को लेकर रेवाडी में आये दिन विरोध हो रहा है। वहीं ​ कुंड बस स्टैंड स्थित पुरानी उप तहसील मनेठी प्रांगण में एम्स संघर्ष समिति का धरना अध्यक्ष श्योताज सिंह की अध्यक्षता में जारी है। कुंड धरना स्थल पर 10 बजे बाइक व अन्य वाहनों के साथ रेवाड़ी के लिए संघर्ष समिति सदस्य कूच करेंगे।Bhiwadi: खानपुर में रिटर्निंग ओफिसर के साथ मारपीट

पूर्व पार्षद पृथ्वीपाल माजरा, रामकुमार, गिंदोरी देवी जो एम्स संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य हैं, हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और संघर्ष के एलान के प्रतीक नगाड़ा की गूंज के साथ रैली में ट्रैक्टर, बसें समेत सभी तरह के चार पहिया वाहन और बाइक से हजारों लोग रेवाड़ी की ओर कूच करेंगे।

यह भी पढ़ें  Haryana crime: चोरी का तेल बेचकर हुआ मालामाल, जानिए कैसे चढा हत्थे ?

इस दौरान कर्नल राजेंद्र सिंह एवं सूबेदार वाहन काफिले के प्रभारी होंगे। कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट, ओमप्रकाश सैन, कैलाशचंद को-ऑर्डिनेटर रहेंगे। इसी दौरान श्री श्याम दीवाना मंडल की तरफ से सचिवालय के पास ही तमाम आंदोलनकारियों के लिए दोपहर के खाने का प्रबंध किया गया है।Dharuhera: दो माह से अधर में अटका नहरी पुल काम, अूधरा पुल दे रहा हादसों को न्यौता

रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री को उपायुक्त की मार्फत ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें केवल एक ही मांग की जाएगी कि माजरा एम्स का शिलान्यास करने एवं निर्माण के लिए उनके पास समय नहीं है या यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि जनता को गुमराह करते हुए टाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें  PM Solar Yojna: रेवाड़ी के इस गांव की हो गई चांदी, हरियाणा सरकार देगी एक करोड़, जानिए क्यों

धरने में यहे रहे मौजूद: मास्टर लक्ष्मण सिंह, मास्टर लक्ष्मण सिंह, रामस्वरूप सिंह, मूलचंद आर्य, डॉ. एचडी यादव, बीडी यादव, धर्मवीर बल्डोदिया, देशराज सिंह, भारत मास्टर, रामनिवास पंडित, भूप सिंह आर्य, दयानंद व अन्य मौजूद रहेंगे।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now