झज्जर जिले के गांव गुढ़ा के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब सामने से आ रही पिकअप वाहन और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। पुलिस ने वीरवार को झज्जर के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। भाईदूज से एक दिन पहले हुए इस हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।
झज्जर जिले के गांव बाबड़ौली निवासी 47 वर्षीय हंसराज बुधवार को अपनी बाइक पर सवार होकर गांव गुढ़ा से गुजर रहा था। तभी सामने से रोहतक की ओर आ रही पिकअप से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
मृतक के ससुर ने बताया कि हंसराज अपने बेटे को घर लाने के लिए सोनीपत जिले के गांव रूखी अपनी ससुराल जा रहा था। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटा फिलहाल अपने नाना के पास रूखी गांव में पढ़ाई करता है। भाईदूज के अवसर पर बेटे को घर लाने के लिए निकले हंसराज की सड़क हादसे में मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था।
दुजाना थाना जांच अधिकारी नीलम ने बताया कि गांव गुढ़ा बाईपास पर हुए इस हादसे के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पिकअप चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
















