Bharat Bandh: किसान आदोलन के साथ साथ शुक्रवार का को Bharat Bandh के आहवान पर पुलिस ने कमर कस ली है। भारत बंद में देश की सभी किसान यूनियनों, हरियाणा रोडवेज के साथ ट्रक और ट्रेड यूनियन भी किसानों का समर्थन कर रही हैं।
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के बीच भारत बंद का असर देशभर में देखा जा सकता है। हालांकि, बंद के दौरान सब्जियों और अन्य फसलों की आपूर्ति, खरीद और बिक्री निलंबित रहेगी।
Rewari News: Dharuhera में फिर आया Bhiwadi का Black water , प्रशासन की चेतावनी हुई हवाई..Video
Bharat Bandh का दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है। सड़के खाली नजर आ रही है। भारत बंद के चलते पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नोएडा में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है, जबकि दिल्ली में पहले से ही लागू है। इसके अलावा नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। Bharat Bandh
जानिए क्या है किसानो की मांंगे Bharat Bandh
- किसान मांगे कर रहे हैं कि उनकी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी हो.
- मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) का सुदृढ़ीकरण हो.
- पुरानी पेंशन योजना की बहाली और औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों के सभी श्रमिकों के लिए पेंशन और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना.
- फसलों के लिए एमएसपी सी2 50 (पूंजी की इनपुट लागत 50%) के स्वामीनाथन फार्मूले पर आधारित है.
- खरीद की कानूनी गारंटी, कर्जमाफी, बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं और स्मार्ट मीटर नहीं.
Rewari Crime: महिला टीचर से रास्ता पूछा, बहोश किया, नकदी व जेवरात छीन कर फरार
- खेती के लिए मुफ्त 300 यूनिट बिजली और व्यापक फसल बीमा.
- अन्य मांगों के अलावा पेंशन में 10,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी.
- आज हरियाणा में भी इसका पूरा असर रहेगा. हरियाणा के सभी टोल आज 3 घंटे के लिए टोल फ्री रहेंगे. दोपहर 12:00 से लेकर 4:00 तक किसानों का रोड जाम राकेश टिकैत गुट रहेगा.
- रोडवेज कर्मचारियों ने किसानों के सहयोग में चक्का जाम का ऐलान किया है. पुलिस प्रशासन की चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी.
- खेती के लिए मुफ्त 300 यूनिट बिजली और व्यापक फसल बीमा.
- अन्य मांगों के अलावा पेंशन में 10,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी.
- आज हरियाणा में भी इसका पूरा असर रहेगा. हरियाणा के सभी टोल आज 3 घंटे के लिए टोल फ्री रहेंगे. दोपहर 12:00 से लेकर 4:00 तक किसानों का रोड जाम राकेश टिकैत गुट रहेगा.
- रोडवेज कर्मचारियों ने किसानों के सहयोग में चक्का जाम का ऐलान किया है. पुलिस प्रशासन की चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी.
बैंक रहेगे खुले Bharat Bandh
बैंक कल खुले रहेंगे और सामान्य रूप से काम करेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के अवकाश मैट्रिक्स में यह भी कहा गया है कि बैंक खुले रहेंगे। फरवरी महीने में भारत में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार भी शामिल है।