Bawal News: दो लाख रूपए देने के बावजूद ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए भटक रहे किसान

बैठक आयोजित कर निगम अधिकारियों को दी चेतावनी
बावल: सुनील चौहान। गांव नंगली परसापुर मे किसानों की बैठक एडवोकेट मुकेश कुमार की अगुवाई में की गई। किसानो ने बताया सरकार ने किसानो से दो साल पहले हर किसान से पोने दो लाख रुपये भरवा लिए लेकिन सरकार ने अभी तक उनके ट्यूबवेल कनेक्शन नही लगाये हे ।सरकार देरी के साथ उन पर गुजरात माडल की सबमरसिबल मोटर की शर्त जबरदस्ती थोप रही है जिससे किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक भार बढेगा व कर्जवान होगे। सरकार की गुजरात कंपनीयो से मिलीभगत व ट्यूबवेल कनेक्शन करने मे देरी से किसानो की किसानी घाटे मे जा रही है। अगर सरकार ने जल्द ही ट्यूबवेल कनेक्शन नही किये तो किसान स्थानीय विधायक व सांसद का विरोध करने के लिए सडको पर उतरेंगे। इस मोके पर दुलीचंद, चरण सिंह, कबूलसिह, सावतसिह, सोहन लाल, ताराचंद, सुभाष, सुरजन प्रमोद, नवीन व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button