Bawal hiway Accident: कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक जने की मौत दूसरा घायल
बावल: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे पर असाई कंपनी के पास एक कार की चपेट में आने राजस्थान के एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा साथी घायल हो गया। कार चालक मौका पाकर फरार हो गया। कसौला पुलिस को दी शिकायत मेंं अलवर के टपूकडा निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह तथा उसका दोस्त कोटपुतली के गांव पेजुका निवासी राहुल बाइक से धारूहेडा से बावल की ओर जा रहा था। हाईवे पर रात को एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सडक पर पलट गई तथा दोनो घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस आने की सूचना पाकर हादसे के बाद कार चालक वहां से कार लेकर फरार हो गया। दोनो घायलों को पुलिस ने बावल के सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां पर राहुल की मौत हो गई। पुलिस ने अजय के बयान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।