Bajaj Chetak : फिर मचा सकता है बाजार में धूम, महज दो हजार रूपए देकर करें आन लाईन बुकिंग

मंबई: सुनील चौहान। देश की जान समझे जाने वाले बजाज टू-व्हीलर ने एक बार फिर बाद में दोबारा से चेतक स्कूटर को उतार दिया हैं हालाकि इससे पहले चेतक का प्रोडक्शन 2006 में बंद कर दिया था। चेतक स्कूटर पहली बार साल 1972 में लॉन्च हुआ था. पिछले कुछ सालों में बजाज का फोकस बाइको पर था। लेकिन इलेक्ट्रिक की मार्केट में एक बार फिर बजाव ने चेतक को उतार दिया है। Bajaj Chetak के दीवानों के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ग्राहक 2,000 रुपये की टोकन मनी देकर बजाज चेतक की बुकिंग करा सकते हैं.
जाने  Bajaj Chetak की खूबिया:

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की बैटरी पर कंपनी 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी प्रदान कर रही है. वहीं कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ लगभग 70,000 किलोमीटर चलेगी।

BAJAJ 1

बजाज चेतक में फिक्स्ड टाइप Li-Ion बैटरी दी गई है. जिसे स्टैंडर्ड 5-15 amp आउटलेट से चार्ज किया जा सकेगा. इसमें ग्राहकों को होम चार्जिंग स्टेशन का भी प्रावधान किया हुआ है। बजाज चेतक का इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp का पीक पावर और 16 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. स्कूटर में 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. इसकी बैटरी को 1 घंटे में 25 फीसदी और 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि चेतक में दी गई बैटरी की लाइफ करीब 70 हजार किलोमीटर तक है।

अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने कीमतों में इजाफा कर दिया है. इसके अर्बन (Urban) वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये से बढ़कर 1.15 लाख रुपये हो गई है. वहीं इसके प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये से बढ़कर 1.20 लाख रुपये हो गई है. इस स्कूटर के साथ कंपनी आकर्षक वारंटी अवधि तीन वर्ष और 50,000 किमी तक है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button