Bageshwar Dham : एक प्रोग्राम के लिए कितना पैसा लेते हैं धीरेंद्र शास्त्री?

BAGESWAR DHAM

बागेश्वर धाम: (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) अलवर आ रहे हैं। बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) सुर्खियों में बने रहते हैं। बाबा बागेश्वर को लेकर सियासी बयानबाजी भी होती रही है। सत्ताधारी दल के कई नेता धीरेंद्र शास्त्री के कथा वाचन कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं।

dhrinder shastri 2

जानिए कितनी फीस लेते है

धीरेंद्र शास्त्री ने खुले मंच से कहा था कि ‘कथाओं से संबंधित हम एक और निवेदन करेंगे कि कथाओं की तारीखें 2023 तक की फुल है। कोई भी ऐसी तारीख नहीं है कि 2023 के पहले खाली हो।बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अलवर में, कार्यक्रम में किया बदनाव, यहां पढिए पूरी डिटेल्स

कोई खर्चा नहीं ,सिर्फ व्यवस्था का ही खर्च

कलाकार जो आते हैं उनकी व्यवस्था, गाड़ियों की व्यवस्था, रुकने की व्यवस्था और अन्नपूर्णा भंडारा जो चल रहा है उसके लिए सहयोग।DHIRENDER SHASTRI

सच तो ये है कि हमने कभी कथा के लिए दक्षिणा नहीं मांगी है। जो व्यवस्था है, सिर्फ व्यवस्था मांगी है। बाकी ये कभी नहीं कहा कि 50 लाख या एक करोड़ देना है। व्यवस्था में चाहे जितना खर्च हो जाए, कथा बिल्कुल भी महंगी नहीं है, ये बेफिजुली की अफवाह है

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan