Rewari News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और शकुंतलम संगीत एवं नाट्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सीजेएम अमित वर्मा के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशानुसार और रंगकर्मी सतीश मस्तान के निर्देशन में रविवार को बस स्टैंड और बीएमजी मॉल में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को नशा नहीं करने और अनेक विधिक सेवाओं के बारे में जागरूक किया।नाटक के दौरान लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दी जाने वाली अनेक कानूनी सेवाओं की जानकारियों के पंपलेट्स भी वितरित किए गए।Rewari News
नुक्कड़ नाटक में राधिका, शिवानी, मानसी, रिंका, कशिश, आयशा, प्रिया, विधि, दीपक सैनी और यशपाल शर्मा कलाकारों ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से एडवोकेट यशपाल शर्मा, एडवोकेट भारती अरोड़ा व पैरा लीगल वालंटियर धीरज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।Rewari News

















