Alwar: खेत जाती लडकियों से छेडखानी करना पडा महंगा, लडकियों ने की मजनुओं की धुनाई

अलवर: सुनील चौहान। किसी ने ठीक ही कहा है लातो के भूत बातों से नहीं मानते है। कई दिनों से परेशान बानसूर के हमीरपुर गांव में खेत में जाते समय छेड़छाड़ करने पर युवतियों ने ही कुछ युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मामले में एक युवती ने बानसूर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक युवक को हिरासत में भी लिया है।
बानसूर पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को हमीरपुर गांव की सुमन सहित तीन-चार युवती खेत में जा रहीं थीं। रास्ते में उसी गांव के कुछ युवकों ने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। रोजाना की छेड़छाड़ से तंग आकर युवतियों ने हाथों में पत्थर लेकर उन पर हमला कर दिया। उनमें से एक युवक ने युवतियों के साथ भी मारपीट की है। इस मारपीट का वीडियो भी बनाया गया। जो पुलिस को सौंपा गया है। उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

युवतियों ने पत्थर फेंके
आए दिन फब्तियां कसने से परेशान युवतियों ने युवक को विरोध किया। इसके बाद युवक ने मारपीट करना शुरू कर दिया। बाद में युवतियों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। बीच-बचाव करने एक युवक भी आया। उसके साथ भी मारपीट की तो फिर मनचलों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इसके बाद वे युवक मौके से भाग गए।

आसपास के गांवों में घटना की चर्चा:
इस घटना की आसपास के गांवों में चर्चा है। युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले युवकों के प्रति गुस्सा भी है। ग्रामीण चाहते हैं कि ऐसे युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं हों।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button