हरियाणा के सानीपत में हादसा, महेंद्रगढ़ के तीन कावडियों की मौत, 8 घायल

ACCIDENT

हरियाणा: हरियाणा के पानीपत-रोहतक हाईवे पर चिड़ाना गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 3 कावड़ियों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। तीन कांवडियो की हालत ज्यादा गंभीर नबी हुई है।Haryana Flood News: हरियाणा में बाढ़ का कहर, 900 गांवो में बिगडी हालत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

बता दे कि महेंद्रगढ़ जिले के गांव सुरहेती के दर्जनभर युवक हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने के लिए आए थे। रात को इनकी डाक कांवड़ पानीपत से होते हुए गोहाना क्षेत्र के गांव चिड़ाना के पास पहुंची थी। हाईवे पर एक ट्रक ने एक पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी।

 

हादसे में इनकी मौत: गांव सुरेहती महेंद्रगढ़ के सज्जन (33), प्रवीण (37) व कपिल (27) मौत हो गई। हादसे में दिनेश, सुरेंद्र, विकास, रविंद्र, उधम, नितेश, अमित निवासी सुरहेती, पिलानिया महेंद्रगढ़ घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। दिनेश, सुरेंद्र, विकास को प्राथमिक इलाज के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।Rewari: कागजों में चल रहा पशु अस्पताल, डूंगरवास में न बिल्डिंग न चिकित्सक

 

हादसे की सूचना मिलते ही मुंडलाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में दाखिल कराया गया।