मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

ACB Action: हरियाणा ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वतखोर आरोपी को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

On: July 8, 2025 3:25 PM
Follow Us:
ACB Action: Big action by Haryana ACB, bribe-taking accused caught red-handed taking bribe

ACB Action: ​राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला द्वारा आज दिनांक 8.7.2025 को आरोपी ए.एस.आई. जसबीर सिंह तफतीशी अधिकारी थाना साईबर क्राईम मनसा देवी कॉम्पलैक्स जिला पंचकूला को शिकायतकर्ता से 1,15,000/- रूपये (एक लाख पंद्रह हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते हुए थाना साईबर क्राईम मनसा देवी कॉम्पलैक्स जिला पंचकूला से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया ।

शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह सैनेट्री टेªडिंग का प्राईवेट कार्य करता है उसने फरवरी 2024 में Muthoot Finance Company के पास अपना सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया था। इसके उपरान्त उसने सोने को बेचकर लोन उतारने के लिए Cash your Gold Company Sector-20 पंचकूला से सम्पर्क किया। कम्पनी द्वारा दिनांक 12.6.2024 को कुल 5,65,000/-रूपये उसके बैंक खाता में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से डाल दिये गये। इस राशी के बदले उसे Muthoot Finance
Company से सोना वापिस लेकर Cash your Gold Company Sector-20 पंचकूला को देना था।

यह भी पढ़ें  Rewari: प्रबुद्ध जनसम्मेलन संपन्न: स्वाभिमान को भाजपा ने किया ऊंचा : राव इंद्रजीत सिंह

इस बारे Cash your Gold Company Sector-20 पंचकूला द्वारा उसके विरूद्ध शिकायत साईबर थाना, गुरूग्राम में कर दी गई। साईबर थाना गुरूग्राम से उसके पास फोन आने लगे कि या तो कम्पनी को कैश वापिस करो या फिर सोना कम्पनी को दो। शिकायकर्ता ने बताया कि गुरूग्र्राम पुलिस द्वारा उसका व उसके लेनदारों के बैंक खाते को Cash your Gold Company Sector-20 पंचकूला द्वारा दी गई शिकायत में उसके विरूद्व उपरोक्त कम्पनी से प्राप्त की गई उपरोक्त कुल 5,65,000/-रू. अपने जानकारो के खातो में ट्रांसफर करने के मामले में फ्रीज करवा दिया गया। इसके बाद उसके विरूद्व शिकायत को गुरूग्राम पुलिस द्वारा साईबर क्राईम थाना मनसा देवी कॉम्पलैक्स पंचकूला को ट्रांसफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें  G 20: रेवाड़ी-दिल्ली के बीच 20 ट्रेनें रद्द, रोडवेज का भी बदला रूट

शिकायतकर्ता ने बताया कि साईबर क्राईम थाना मनसा देवी कॉम्पलैक्स जिला पंचकूला में उसके विरूद्ध गुरूग्राम पुलिस से प्राप्त शिकायत की तसदीक ए.एस.आई. जसबीर सिंह तफतीशी अधिकारी कर रहा है। ए.एस.आई. जसबीर सिंह द्वारा उसके बैंक खाता को खुलवा दिया गया लेकिन वह उससे 2,50,000/-रू. नकद रिश्वत की मांग कर रहा है। वह उसे कहता है कि वह उसके खिलाफ शिकायत को बंद करवा देगा। उसके द्वारा रिश्वत राशी को कम करने के लिये बार-2 अनुरोध करने पर ए.एस.आई. जसबीर सिंह तफतीशी अधिकारी द्वारा 1,15,000/-रू. नकद रिश्वत राशी लेने बारे सहमति दी गई है।

यह भी पढ़ें  शहीदी दिवस: भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री ने रेवाडी में किया महिलाओं को सम्मानित Best24News

3.​उपरोक्त शिकायत पर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकुला द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी ए.एस.आई. जसबीर सिंह तफतीशी अधिकारी थाना साईबर क्राईम मनसा देवी कॉम्पलैक्स जिला पंचकूला को शिकायतकर्ता से 1,15,000/- रूपये (एक लाख पंद्रह हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 8 दिनांक 8.7.2025 धारा 7, पीसी एक्ट थाना, राज्य सर्तकता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला में दर्ज किया गया है।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now