हरियाणा: धारूहेड़ा के सेक्टर-6 स्थित महाराणा प्रताप पार्क में राजपूत सभा की रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजपूत महासभा के अध्यक्ष रिटायर्ड सूबेदार मेजर चरण सिंह ने की। बैठक में आगामी 25 मई 2025 को महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की तथा जिम्मेदारियों सोपी गई।

सभा के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि समाज को एकजुट करने के लिए अत्यंत सराहनीय सुझाव मिले।। समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने, पार्क की स्वच्छता व सुरक्षा सुनिश्चित करने और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई।
इस मौके अतर सिंह, राजपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, सोमवीर, राहुल, हरकेश सिंह, गंगा सिंह, संजू सिंह, शैलेंद्र सिंह, चंदेल, रामनिवास सिंह, लक्ष्मण शेखावत, कप्तान सिंह परमार ,सुरेंद्र सिंह, रमन सिंह, संतोष सिंह और राजपूत सभा धारूहेड़ा के सदस्य मोजूद रहे।

















