Bhiwadi News: धारूहेड़ा श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा सेवा शिविर के नेतृत्व में 3131 फीट की भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह निशान यात्रा धारूहेडा के सेक्टर छह से तावडू धाम के लिए प्रस्थान करेगी। निशान यात्रा को समाजसेवी बाबूलाल लंबा हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे।Bhiwadi News
कार्यकर्ताओं राजेश कुमार, चरण सिंह, विष्णु कुमार, श्याम शर्मा और गिरिराज स्वामी ने बताया कि निशान यात्रा का उद्देश्य श्याम बाबा के प्रति आस्था और सेवा भाव को मजबूत करना है। यह यात्रा 28 दिसंबर को प्रातः 8:15 बजे प्रारंभ होगी।
श्री श्याम मित्र मंडल ने क्षेत्र के सभी श्याम प्रेमियों और श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पावन यात्रा को सफल बनाने की अपील की है।Bhiwadi News

















