मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में कितनी होगी बढ़ोत्तरी? जानें कितना तय हो सकता है फिटमेंट फैक्टर

On: June 22, 2025 9:12 PM
Follow Us:
8th Pay Commission: How much will be the increase in the salary and pension of government employees? Know how much the fitment factor can be decided

8th Pay Commission Salary Hike: केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में आठवें वेतन आयोग के गठन को हरी झंडी दे दी थी। आठवें पे कमीशन के लागू होने से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी और पेंशन में इजाफा होगा। उम्मीद की जा रही है कि 8th Pay Commission को 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाएगा और तभी वेतन-पेंशन में बढ़ोत्तरी होगी।

नए वेतन आयोग में सरकारी कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोत्तरी किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि पे स्केल को रीकैलकुलेट करने के लिए इस मल्टीप्यार का इस्तेमाल करता है।

7th Pay Commission में फिटमेंट फैक्टर 2.57 तय किया गया था लेकिन शुरुआती संकेतों के मुताबिक, 8th Pay Commission में फिटमेंट फैक्टर 2.86 हो सकता है। अगर यह फिटमेंट फैक्टर तय किया जाता है तो न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 51,480 रुपये हो जाएगी। जबकि न्यूनतम पेंशन 9000 रुपये से बढ़कर 25,740 रुपये हो जाएगी।

यह भी पढ़ें  Rewari News : राकेश जोनियावास बने श्री कृष्णा यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव

भत्तों और कटौती में संभावित बदलाव (Changes Expected in Allowances and Deductions)

बेसिक सैलरी संशोधन के साथ-साथ, कर्मचारी स्थानों और नौकरी की आवश्यकताओं के आधार पर हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और ट्रैवल अलाउंस (TA) को भी अपडेट किए जाने की उम्मीद है। इसका मतलब यह है कि समान वेतन ग्रेड पर भी कर्मचारियों की कुल मासिक कमाई उनकी पोस्टिंग के आधार पर अलग-अग हो सकती है।

भविष्य में होने वाले सैलरी रिवीजन से National Pension System (NPS) और Central Government Health Scheme (CGHS) के योगदान पर भी असर पड़ेगा। फिलहाल, सरकारी कर्मचारी अपनी बेसिक पे और DA का 10 प्रतिशत NPS में योगदान देते हैं जबकि सरकार 14 प्रतिशत पैसा जमा करती है।

यह भी पढ़ें  8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारी खुश! 8वें वेतन आयोग से सैलरी में आएगा बड़ा उछाल

कर्मचारियों के वेतन में होने वाली संभावित बढ़ोत्तरी से इन दोनों स्कीम में हर महीने पहले से ज्यादा योगदान देना होगा। इसी तरह, सैलरी स्लैब से लिंक CGHS चार्ज भी नए वेतन आयोग में बढ़ जाएंगे।

किस पे ग्रेड में कितनी हो सकती है बढ़ोत्तरी
ग्रेड 2000 (लेवल 3)
बेसिक सैलरी – 57,456 रुपये
ग्रॉस- 74,845 रुपये | नेट इन-हैंड सैलरी- 68,849 रुपये

ग्रेड 4200 (लेवल 6)
बेसिक सैलरी- 93,708 रुपये
ग्रॉस- 1,19,798 रुपये | नेट इन-हैंड सैलरी- 1,09,977 रुपयेग्रेड 5400 (लेवल 9)
बेसिक सैलरी – Rs 1,40,220
ग्रॉस- 1,81,073 रुपये | नेट इन-हैंड सैलरी- 1,66,401

यह भी पढ़ें  Aaj Ka Rashifal: आज इन लोगों की बदलेगी किस्मत? जानिए सभी 12 राशियों का हाल

ग्रेड 6600 (लेवल 11)
बेसिक सैलरी- 1,84,452 रुपये
ग्रॉस- 2,35,920 रुपये | नेट इन-हैंड सैलरी- 2,16,825

आपको बता दें कि ये सैलरी पूरी तरह से अनुमान पर आधारित है और कमीशन द्वारा फाइनल सिफारिशें और सरकार की मंजूरी के बाद इनमें बदलाव हो सकते हैं।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now