79th Independence Day: हरियाणा सरकार में उद्योग, वाणिज्य एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि रेवाड़ी की धरा पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में वे देश के वीर सैनिकों को प्रणाम करते हैं क्योंकि आज हम उनके त्याग व बलिदान के कारण हम आजादी के इन गौरवमयी पलों को विकासात्मक ढंग से जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे राष्ट्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा है। पूरा भारत आज तिरंगामय है और यह राष्ट्रीय ध्वज हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है।79th Independence Day
राव नरबीर सिंह शुक्रवार को रेवाड़ी शहर की नई अनाज मंडी परिसर में आयोजित 79वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हर घर तिरंगा अभियान की मुहिम के साथ राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत अपना शुभ संदेश दे रहे थे। उन्होंने अपने संदेश में जहां देश की एकता व अखंडता को बनाए रखते हुए जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी वहीं देश व प्रदेश के विकास की गौरव गाथा को आमजन के साथ साझा किया।
रेवाड़ी, बावल व कोसली में राष्ट्र प्रेम व देश भक्ति के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
समारोह में युद्ध वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को सम्मानित किया गया। समारोह से पहले उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने बावल रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के अमर बलिदानियों व वीर शहीदों की शहादत को सलाम किया। रेवाड़ी के साथ ही बावल व कोसली में राष्ट्र प्रेम व देश भक्ति के साथ 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में राव नरबीर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि हमारे देश की अस्मिता पर जब भी दुश्मन ने चोट पहुंचाने की कोशिश की है तो हमारे वीर सपूतों ने दुश्मन को करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में 22 अप्रैल 2025 को जब पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा और हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने का कुंठित कदम उठाया तो देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हमारी सेना के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देते हुए पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर आतंकवाद के 9 ठिकानों पर ध्वस्त करने का काम किया।79th Independence Day
रेवाड़ी, बावल व कोसली में राष्ट्र प्रेम व देश भक्ति के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
इतना ही नहीं ऑपरेशन महादेव के माध्यम से हमारे सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को समाप्त करने का काम किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ यह प्रतिशोध नहीं था, यह आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश का एक संदेश था कि भारत अब किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने में सक्षम है और आतंकवाद को पनाह देने वालों पर करारा प्रहार करने में भारत कभी पीछे नहीं है।
समारोह में अपने संबोधन में राव नरबीर सिंह ने कहा कि शहीदों के परिवारों के सम्मान में उनकी भलाई के लिए सरकार सहयोगी है। देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही है। अक्टूबर 2014 से जून 2025 तक 410 शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी वीर सपूतों की धरा है और ऐसे में हरियाणा सरकार का रेवाड़ी में एक सैनिक संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव है।
उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में देशवासियों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में क्रांतिकारी व्यवस्था परिवर्तन व अभूतपूर्व सफलताएं देखी हैं। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के चलते हर वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए कल्याणकारी फैसले सरकार ने लिए हैं। यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भगवान श्री राम लला के मंदिर का निर्माण हुआ जिससे करोड़ों भक्तों की आस्था को मजबूत करने का काम हुआ है। वहीं तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को न्याय व सम्मान दिलाया गया। अनुच्छेद 370 व 35ए हटाकर जम्मू कश्मीर को अखंड भारत का हिस्सा बनाया गया।79th Independence Day
राव नरबीर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में न केवल सांस्कृतिक व सैन्य शक्ति में वृद्धि हुई बल्कि आर्थिक शक्ति के रूप में भी भारत ने दुनिया में अपनी पहचान कायम की है। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी व मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार हरियाणा को नई ऊंचाइयों की ओर लेकर जा रही है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में हरियाणा अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है।79th Independence Day
साल 2047 में जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब विकसित भारत का जो नक्शा उभर कर आएगा उसमें विकसित हरियाणा की अलग पहचान होगी। हरियाणा में बिना पर्ची-बिना खर्ची के रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। पिछले एक साल में 30 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है जबकि अब तक 1.80 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं। हरियाणा सरकार ने अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान किया है। हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है और अब तक 2 लाख 13 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। आज हरियाणा निवेशकों की पहली पसंद है। निवेशकों को 150 से अधिक सेवाएं हरियाणा सरकार ऑनलाइन प्रदान कर रही है और उन्हें सभी स्वीकृति 2 दिनों में देना सुनिश्चित किया गया है।
उद्योग मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 10 नए आईएमटी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। आईएमटी खरखौदा में मारुति सुजुकी का सबसे बड़ा प्लांट शुरू हो रहा है। जिससे हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। हरियाणा सरकार का प्रयास है कि हरियाणा को न केवल हरा भरा बनाया जाए बल्कि स्वच्छ व सुंदर बनाने का भी संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के माध्यम से प्रदेश में वृक्षारोपण किया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ औद्योगिक व आर्थिक विकास में नए युग की शुरुआत हो रही है।
रेवाड़ी, बावल व कोसली में राष्ट्र प्रेम व देश भक्ति के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
यह रहे मौजूद :
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, पूर्व मंत्री डा.बनवारी लाल, पीपीपी के स्टेट कोऑर्डिनेटर डा.सतीश खोला, सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार सहित जिला प्रशासन की ओर से आईजी नाजनीन भसीन, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी हेमेंद्र मीणा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह वधवा, जज अशोक कुमार, एसीजेएम जोगेंद्री, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार, डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार, डीपीसी राजेंद्र शर्मा, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीएसपी डा.रविंद्र व डीएसपी जोगेंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे। समारोह में मंच संचालन साहित्यकार एवं प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा द्वारा किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नोडल अधिकारी की भूमिका प्रवक्ता डा. ज्योत्स्ना यादव व पूनम यादव द्वारा निभाई गई।79th Independence Day