मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

72 महिला कांस्टेबल अभ्यर्थी के शपथ पत्र मिले झूठे : आयोग ने 28 जनवरी तक वापस लेने को कहा, नहीं तो होगी FIR

On: January 18, 2022 9:03 AM
Follow Us:

हरियाणा: भर्ती में कागजातो को लेकर काफी फर्जीवाडा मिला है। सबसे अहम बात तो यह है कि
प्रदेश में सरकारी नौकरी में झूठे शपथ पत्र देने वालों में लड़कियां भी कम नहीं हैं। 1100 महिला कांस्टेबल की भर्ती में 72 युवतियों के शपथ पत्र झूठे मिले हैं। आयोग ने इन्हें 28 जनवरी तक अपने शपथ पत्र वापस देने का मौका दिया है या फिर तहसीलदार से लिखवाकर लाने के लिए कहा है। यदि इस दिन तक दावे वापस नहीं लिए जाते हैं तो एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

Crime: ट्रक से मुक्त करवाए 112 गाय व बछडे

 किया बाहर: इससे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 460 पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती में से 50 संदिग्ध अभ्यर्थी चयन प्रकिया से बाहर किए थे। उसमें 41 पुरुष और 9 महिला उम्मीदवार थे। एचएसएससी ने कुछ महीने पहले 1100 महिला पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा आयोजित की थी। इसका रिजल्ट तैयार किया गया, लेकिन जब चयनित मेरिट उम्मीदवारों के शपथ पत्रों की जांच की गई तो 72 महिला अभ्यर्थी की रिपोर्ट संदिग्ध मिली।

यह भी पढ़ें  Haryana BJP List: BJP ने सात जिलोंं में महिला जिलाध्यक्ष किये नियुक्त, जानिए किसको मिली जिम्मेदारी

72 लडकियो दिया झूठा शपथ: वेरिफिकेशन की तो पता चला कि इनके परिवार में सरकारी नौकरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि मेरिट में आने वाले 90 प्रतिशत अभ्यार्थी ने सोशियो इकोनाॅमिक के नंबर क्लेम किए हँ। इनमें से 72 लड़कियां झूठ बोल रही हैं कि हमारे घर में भाई या पिता सरकारी नौकरी में नहीं हैं। सीआईडी ने हमें 1100 अभ्यर्थी की रिपोर्ट दी। मैच की तो यह 72 लड़कियों के दावे फेक मिले। इसलिए हमनें तहसीलदार से सर्फिककेट लेकर आने के लिए कहा है। इन सभी को सूचना दे दी गई है। यदि इसके बावजूद भी वे झूठी बोलेंगी तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Rewari news: पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय यादव ने शहीद सूबेदार मेजर शमशेर को दी श्रद्धांजलि

संदिग्ध अभ्यर्थियों का आंकड़ा 133 तक पहुंचा:
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की 5500 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में मिले संदिग्ध अभ्यर्थियों की संख्या 133 तक पहुंच गई है। इनकी सूची पुलिस को दी जाएगी। मामले में अब तक 6 गिरफ्तार किए गए हैं। चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि गिरोह ने गरीब युवकों को फंसाया है। इन्हें 10 हजार से लेकर नए कपड़े देने का लालच दिया, लेकिन वे पीएमटी में पकड़ में आ रहे हैं। कुछ पेपर में बैठे ही नहीं है। सीसीटीवी कैमरों से इनकी पकड़ की जा रही है। इनकी संख्या करीब 133 तक पहुंच गई है। 21 जनवरी तक स्क्रूटिंग की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Special Train in Hisar: 60 साल बाद हरियाणा के हिसार को रेलवे से मिली ऐसी सोगात, जानिए पूरी टाइमिंग और स्टेशन

1049 ने वापस लिए झूठे शपथ पत्र:
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 86 अलग-अलग कैटेगरी में खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इन भर्तियों में सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 अंक देने का प्रावधान है, जिसके लिए उम्मीदवारों ने झूठे शपथ पत्र दे दिए। आयोग ने 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शपथ पत्र वापस लेने का एक मौका दिया था। इस दौरान 1049 अभ्यर्थी अपने शपथ पत्र वापस ले चुके थे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि उम्मीदवार अब भी कार्यालय में आकर शपथ पत्र वापस ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana School Admission : हरियाणा में पहली कक्षा में एडमिशन के नियमों में बदलाव, अब इतनी उम्र में होगा एडमिशन

5 अंक के लिए यह है क्राइटेरिया:
सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 अंक लेने के लिए सरकार ने नियम बनाए हैं, जिसके तहत परिवार में पिता या पति की मौत हो चुकी है तो उनको 5 अंक मिलेंगे। यदि किसी के परिवार में पहले से कोई सरकारी नौकरी में नहीं है तो उसे भी 5 अंक मिलेंगे। इसके साथ ही विवाहित लड़की का परिवार ससुराल माना जाएगा।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now