30 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ एक बाइक सवार काबू
राजस्थान से कैथल लेकर जा रहा था आरोपित
रेवाडी: सुनील चौाहन। सैक्टर 03 चौकी पुलिस ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को मोटरसाईकिल सहित गिरफतार करके उसके कब्जा से कुल 30 किलोग्रांम डोडा पोस्त (नशीला पदार्थ) बरामद की है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान जिला कैथल के मैढवाल निवासी लाडी सिंह के रुप मे हुई है। आरोपी राजस्थान से डोडा पोस्त लाया था उसे कैथल लेकर जाना था।
पुलिस ने बताया कि भाडावास रोड पर डालिया की टि प्वाईंट पर नाका बन्दी के दौरान पुलिस आने जाने वाले वाहनो को चैक कर रहे थे तब एक मोटरसाईकिल चालक अचानक अपनी मोटरसाईकिल को वापिस मोडकर कर भागने लगा तो उसकी मोटरसाईकिल पर रखा हुआ एक बैग गिर गया। पुलिस ने शक के आधार पर उस शक्स को काबू करके उसका नाम पत्ता पुछा तो उसने अपना नाम लाडी सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी मैढवाल थाना राजोन्द जिला कैथल बतलाया तथा मोटरसाईकिल पर रखे दोनो थैलो को चैक किया तो उनमे कुल 30 किलो ग्रांम डोडा पोस्त बैग सहित बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाडी मे आपदा व एनडीपिएस अधिनियम व भारतीय दण्ड सहिंता के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफतार कर लिया है।